1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत के सबसे अमीर लोगों में पांच महिलाएं

३० सितम्बर २०१०

फोर्ब्स की इंडिया मैगजीन में भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची जारी की गई है. 100 अमीरों में पांच महिलाएं भी हैं. इनमें ओपी जिंदल ग्रुप की अध्यक्ष सावित्री जिंदल अनिल अंबानी से भी ऊपर पहुंच गई हैं.

https://p.dw.com/p/PRUt
सावित्री जिंदल अपने बेटे नवीन के साथतस्वीर: UNI

सावित्री जिंदल लगातार चार साल से अमीर महिला बनी हुई हैं. उनकी कुल संपत्ति 14.4 अरब डॉलर है. एडीएजी के चैयरमन अंबानी इस साल तीसरे से खिसक कर छठे पर आ गए हैं जबकि जिंदल सातवें से चढ़ कर पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं.

बेनेट कोलमन एंड कंपनी की इंदू जैन, थर्मेक्स ग्रुप की अनु आगा, बाईकॉन की किरण मजूमदार शॉ और हिंदुस्तान टाइम्स की शोभना भरतीया अन्य महिलाएं हैं जो इस सूची में हैं. रिलायंस के मुकेश अंबानी ने इस सूची में पहला स्थान बना कर रखा है.

ओपी जिंदल ग्रुप की सावित्री जिंदल 2005 में पति की मृत्यु के बाद से ग्रुप की चैयरमन हैं. नवंबर 2009 में उनकी संपत्ति 2.4 अरब डॉलर बढ़ी. इंदू जैन सूची में 21वें नंबर पर है. वहीं अनु आगा 51वें नंबर पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 1.24 अरब की है. वह थर्मेक्स ग्रुप के साथ 1985 से काम कर रही हैं और 1996 से उन्होंने इस कंपनी को हाथ में लिया. शॉ और भरतीया का सूची में स्थान 75वां और 76वां है. पिछले साल श्री रेणुका शूगर्स की विद्या मुरकुंबी 93वें नंबर पर थीं. वह इस साल टॉप 100 में जगह नहीं बना पाईं.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें