1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"भारत को लेकर सनक छोड़े पाकिस्तान"

२२ मई २०११

अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि उस पर भारत को खतरा समझने की जो सनक सवार है, वह बिलकुल गलत है. ओबामा ने कहा कि पाकिस्तान ऐसा समझना बंद करे क्योंकि उसे खतरा बाहर से नहीं, बल्कि घर के अंदर उभर रहे चरमपंथी ताकतों से है.

https://p.dw.com/p/11LMN
तस्वीर: AP

ब्रिटेन के सबसे बड़े समाचार नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि पाकिस्तान इस मोर्चे पर गलती कर रहा है.

ओबामा ने कहा, "वह उसे बड़ा खतरा समझते हैं. मुझे लगता है कि यह एक गलती है. मैं समझता हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति से पाकिस्तान को ही फायदा पहुंचेगा." उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को एक बार सभी चीजों को भारत के नजरिए से भी देखना चाहिए, जिससे वह आर्थिक प्रगति कर सके.

Pakistan Unabhängigkeitstag August 2008
तस्वीर: AP

अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है, "हम पाकिस्तान से बात कर रहे हैं और उसे बता रहे हैं कि किस तरह उसे रणनीति बदलने की जरूरत है. उन्हें समझना चाहिए कि उनकी स्थिरता के लिए सबसे बड़ा खतरा घर में पैदा हो रहा है. अगर हम थानों पर हमला करने वालों को, भीड़ में विस्फोट करने वालों को और जनता के चुने हुए नुमाइंदों की हत्या करने वालों की खबर नहीं लेंगे तो देश के अंदर अस्थिरता फैल सकती है."

उन्होंने कहा कि अगर उनमें भारत को खतरा समझने की सनक खत्म होती है तो वे अपने संसाधन व्यापार और अर्थव्यवस्था में लगा सकते हैं और इससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है. लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं.

अमेरिका के विशेष सैनिकों ने अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया है, जिसके बाद से पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है. अमेरिका सहित पूरी दुनिया उस पर सवाल खड़ी कर चुकी है. ऐसे मौके पर भारत ने भी कहा था कि वह भी अमेरिका जैसी कार्रवाई में सक्षम है, जिस पर दोनों देशों में तनाव हो गया था.

लेकिन भारत को खतरा समझने वाले मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी बयान दे चुके हैं. उन्होंने अपनी सरकार और सेना से अपील की है कि वह भारत को दुश्मन समझना छोड़े.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़