भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम तय
२ सितम्बर २०१०वर्ल्ड कप से पहले भारत दौरे की अहमियत को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अनुभवी और नए खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है. कप्तान पोंटिंग शेन वॉटसन, माइकल हसी, माइकल क्लार्क, मिचेल जॉनसन और डग बोलिंगर जैसे महारथियों के साथ आ रहे हैं. टीम इंडिया के लिए एक मात्र राहत की बात है कि कंगारू टीम तूफानी गेंदबाज ब्रेट ली और शॉन टेट के बिना आ रही है.
भारत दौरे की चुनौतियों का जिक्र करते हुए ऑस्ट्रेलिया के नेशनल सेलेक्शन पैनल के अध्यक्ष एंड्र्यू हिलडिच ने कहा, ''भारत नंबर एक टेस्ट टीम है. इस बात में किसी को शक नहीं है कि भारत के खिलाफ उसकी धरती पर खेलना सबसे कड़ी परीक्षा होती है. हमारी टीम इस चुनौती के लिए तैयार है.'' भारत पिछले दस साल में अपनी जमीन पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है. हिलडिच के मुताबिक भारत दौरे से उन्हें ऐशेज के लिए भी मदद मिलेगी.
बीते एक साल में टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड फीका रहा है. कई सालों तक अजेय रथ पर सवार रहने वाली टीम इंग्लैंड और पाकिस्तान के साथ ड्रॉ खेल चुकी है. बदलाव और नए खिलाड़ियों की तलाश तेजी से हो रही है. यही वजह है कि भारत के खिलाफ भी तीन युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इनमें दो तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और पीटर जॉर्ज हैं. बल्लेबाजी में फिलिप ह्यूज पर भरोसा जताया गया है.
कंगारू टीम की बल्लेबाजी में बहुत ज्यादा गहराई नहीं दिख रही है. लेकिन शेन वाटसन, पोटिंग, माइकल हसी और माइकल क्लार्क को भारत में खेले का काफी अनुभव है. खासतौर पर वाटसन, हसी और पोटिंग तो भारतीय धरती पर बड़ी पारियां खेल चुके हैं.
पूरी टीम इस प्रकार है: रिकी पोंटिंग (कप्तान), माइकल क्लार्क (उपकप्तान), डग बोलिंगर, पीटर जॉर्ज, नाथन हॉरित्ज, जोश हेजलवुड, बेन हिल्फेनहाउस, फिलिप ह्यूज, मिचेल जॉनसन, सिमोन कैटिच, मार्कस नॉर्थ, टिम पैने (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ और शेन वाटसन.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार