1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत ने वेस्ट इंडीज को 80 रन से हराया

२० मार्च २०११

क्रिकेट वर्ल्ड कप में ग्रुप बी के आखिरी मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को 80 रन से हरा दिया है. 269 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज की टीम 43 ओवर में 188 रन पर ऑल आउट हो गई.

https://p.dw.com/p/10d2D
जीत में युवराज की सेंचुरी का खास योगदानतस्वीर: AP

वेस्ट इंडीज टीम की शुरुआत अच्छी रही है, लेकिन नियमित अंतराल के बाद उसके विकेट गिरते गए. उसके चार विकेट तो बहुत ही जल्दी जल्दी गिरे. तीन विकेट पर 154 रन बनाने वाली कैरेबियन टीम उसके बाद पांच ओवरों में 165 के स्कोर पर अपने सात विकेट गंवा चुकी थी.

भारतीय पारी में शानदार सेंचुरी लगाने वाले युवराज सिंह ने गेंद से भी कमाल किया और आंद्रे रसेल और डेवन थॉमस को पैवेलियन का रास्ता दिखाया. कप्तान डैरेन सैमी भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और दो रन बना कर रन आउट हो गए.

जहीर खान ने भारत को अहम कामयाबी दिलाई जब उन्होंने 97 गेंदों में 81 रन बनाने वाले डेवन स्मिथ को आउट किया. इस तरह उन्होंने स्मिथ और रामनरेश श्रवण के बीच हुई 63 रन की अहम साझेदारी को तोड़ा. वहीं डेरन ब्रावो को सुरेश रैना ने अपना शिकार बनाया. सलामी बल्लेबाज डेवन स्थिम ने 2011 के वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी हाफ सेंचुरी जड़ी. कर्क एडवार्ड्स के जल्दी आउट होने के बाद उन्होंने दूसरे विकेट की साझीदार के तहत स्कोरबोर्ड पर 57 रन जोड़े. एडवार्ड्स का विकेट आर अश्विन ने लिया.

इससे पहले भारत ने युवराज सिंह के 113 रन की पारी की बदौलत वेस्ट इंडीज के सामने 268 रन का स्कोर खड़ा किया.  लेकिन पहले ही ओवर में सचिन जब दो रन के स्कोर पर आउट हो गए तो चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. सबको उनकी 100वीं सेंचुरी का इंतजार था, लेकिन वह सिर्फ चार गेंदों का सामना करते हुए रवि रामपॉल की गेंद का शिकार बने.

वहीं युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को होली का तोहफा सेंचुरी लगा कर दिया. वेस्ट इंडीज ने उस वक्त मैच में लौटने की कोशिश की जब आखिरी चरण में किरन पोलार्ड ने युवराज सिंह को आउट गिया. युवराज के अलावा विराट कोहली ने भी 59 रनों के साथ हाफ सेंचुरी बनाई. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और यूसुफ पठान जल्दी जल्दी आउट हो गए. रवि रामपॉल सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्हें कुल पांच विकेट मिले.

वेस्ट इंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने वर्ल्ड कप में पहला मैच खेलने वाले रैना का विकेट लिया. उस वक्त भारत का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 43.5 ओवर में 323 रन था. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में सनसनी खेज तरीके से शुरुआत करने वाले देवेंद्र बिशू ने भारतीय कप्तान धोनी को 22 रन पर आउट किया. धोनी युवराज का शतक पूरा होने के बाद चलते बने. युवराज ने 112 गेंदों पर 113 रन की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें