भारत न्यूजीलैंड टेस्ट मैच ड्रॉ
१६ नवम्बर २०१०भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका. भज्जी का शानदार हरफनमौला प्रदर्शन मैच को किसी परिणाम तक पंहुचाने में नाकामयाब रहा.
न्यूजीलैंड के लिए संतोष की बात यह रही कि ब्रेंडन मेक्कुलम के दोहरे शतक की बदौलत वह मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब हो गया. मैच के पांचवें और आखिरी दिन मैक्कुलम का दोहरा शतक पूरा होते ही इसके ड्रॉ होने के आसार बढ़ गए.
मंगलवार को खेल शुरू होने पर मेक्कुलम ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए शानदार 225 रन बनाए. इसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 327 रन का लक्ष्य रखते हुए 8 विकेट खोकर 448 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया.
भारत की सलामी जोड़ी के रूप में वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैंदान पर उतरे. लेकिन आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक दोनों बल्लेबाज 68 रन ही जोड़ सके. इसमें सहवाग ने शानदार स्ट्रोक खेलते हुए जल्दी अपना अर्धशतक पूरा कर 54 रन बनाए जबकि गंभीर ने इसमें 14 रन का योगदान दिया.
मजबूरन निर्णायकों को मैच ड्रॉ घोषित करना पड़ा. इससे पहले मैच का परिणाम भारत के खाते में जाने से बचाने वाले मैक्कुलम ने नौ घंटे तक विकेट पर टिक कर भज्जी की मेहनत पर पानी फेर दिया. मैक्कुलम ने 22 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 225 रन बनाए.
पांचवें दिन का खेल शुरू होने पर न्यूजीलैंड के 4 विकेट पर महज 115 रन के स्कोर को देखते हुए भारत को जीत की आस बंधी हुई थी. लेकिन मेक्कुलम की सधी हुई पारी ने मैच का रुख ही बदल कर रख दिया. इसके साथ ही मेक्कुलम को टेस्ट मैच में पहली बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतारने का डेनियल विटोरी का फैसला भी सही साबित हो गया.
इस सीरीज के दोनों टेस्ट मैच ड्रॉ रहने के कारण श्रृंखला 0-0 पर टिकी हुई है. इस कड़ी का आखिरी और तीसरा टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल
संपादनः महेश झा