1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत पहुंचे पाक प्रधानमंत्री गिलानी

३० मार्च २०११

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने के लिए मोहाली पहुंच गए हैं. वह भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के न्योते पर खासतौर से सेमीफाइनल मैच देखने के लिए गए हैं.

https://p.dw.com/p/10jyh
यूसुफ रजा गिलानीतस्वीर: picture-alliance/dpa

गिलानी भारतीय समय के मुताबिक लगभग 12.30 बजे मोहाली पहुंचे. वह 1.45 पर मोहाली के पीसीए क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे जहां मनमोहन सिंह उनका स्वागत करेंगे. वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल 2.30 बजे शुरू होगा और दोनों नेता इस मैच के लिए मौजूद रहेंगे.

भारत के लिए उड़ान भरने से पहले पाक प्रधानमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में भारतीय प्रधानमंत्री की तारीफ की. गिलानी ने कहा, "मनमोहन सिंह सकारात्मक नजरिए से काम कर रहे हैं और वह समस्याओं को हल करना चाहते हैं. उम्मीद है खेल से दूरियां कम करने में मदद मिलेगी." मैच देखने पहुंचे गिलानी ने कहा कि दोनों देशों को क्रिकेट का पूरा लुत्फ उठाना चाहिए. किसी एक देश की तरफदारी करने के बजाय गिलानी ने खेल की तरफदारी की और कहा कि खेल का पूरा मजा लिया जाना चाहिए.

शाम के वक्त मनमोहन सिंह और गिलानी की अनौपचारिक मुलाकात होनी है. इस मुलाकात के लिए कोई एजेंडा तय नहीं किया गया है.

गिलानी के साथ काफी बड़ा डेलीगेशन आया है. चंडीगढ़ के ताज होटल में रुकी उनकी टीम में गृह मंत्री रहमान मलिक भी शामिल हैं जिन्होंने हाल ही में मैच फिक्सिंग पर बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें