1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत पाक की जोड़ी यूएस ओपन के अंतिम आठ में

७ सितम्बर २०१०

भारत के रोहन बोपन्ना पाकिस्तान जोड़ीदार ऐसान उल हक कुरैशी के साथ यूस ओपन में पुरुषों के डबल्स मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. दोनों ने दूसरी सीड निमोस्टर और जिमोन्जिक की जोड़ी को हराकर बड़ा उलटफेर किया.

https://p.dw.com/p/P5gP
रोहन बोपन्नातस्वीर: AP

16वें सीड वाली बोपानन्ना कुरैशी की जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल के एकतरफा मुकाबले में कनाडाई और सर्बियाई खिलाड़ी की जोड़ी को 6-3,6-4 से हराया. आक्रमक सर्विस और बेहतरीन फोरहैंड वाली ये भारत-पाक जोड़ी पूरे लय में दिखी और विरोधियों को कोई मौका दिए बगैर सीधे सेटों में मुकाबला अपने नाम कर लिया. अब इनकी भिड़ंत वेस्ले मूडी और डिक नॉर्मने की जोड़ी से होगी. दक्षिण अफ्रीका और बेल्जियम के ये जोड़ीदार इस साल फ्रेंच ओपन और विम्बलडन में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे.

बोपन्ना और कुरैशी के लिए ये लगातार दूसरा मौका होगा जब वो किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे. यूएस ओपन से पहले दोनों विम्बलडन के क्वार्टफाइनल में भी पहुंचे थे. ये साल इन दोनों के लिए शानदार रहा है. विम्बलडन के अलावा दोनों ने एटीपी टूर के चार टाइटल के साथ ही तीन दूसरे फाइनल और चैलेंजर सीरीज़ ट्रॉफी भी अपने नाम की.

उधर लिएंडर पेस भी मिक्सड डबल्स मुकाबले में अपनी जिम्बाब्वे के जोड़ीदार कारा ब्लैक के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. दूसरी वरीयता वाली पेस और ब्लैक की जोड़ी ने काया कानेपी और रॉबर्ट लिन्डसटेट की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1,6-4 से हराया. अब उनका मुकाबला जर्मनी की अन्ना लेना और बरीन के मार्क नोएल्स की जोड़ी से होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी