भारत में गूगल ही गूगल
२९ मई २०१०गूगल इंडिया के बिजनेस हेड नरसिंहा जयकुमार ने कहा, ''भारत में गूगल का इस्तेमाल 70 फीसदी बढ़ा है.'' कंपनी के मुताबिक भारतीय सबसे ज़्यादा वित्तीय क्षेत्र से जुड़ी जानकारियां हासिल करना चाहते हैं. जयकुमार के मुताबिक बीते एक साल में वित्तीय क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों की खोज 73 फीसदी उछली है.
अलग अलग कंपनियों और ब्रांडों के लिहाज़ से कहा जाए तो गूगल सर्च पर सबसे ज़्यादा बार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को खोजा गया. सरकारी बैंक के बाद सैमसंग और सोनी की बारी आई. चौथे नंबर पर एक और सरकारी कंपनी बीएसएनल रही. एलआईसी, आईसीसीआई प्रूडेंशियल और बजाज एलांयंज भी लगातार टॉप सर्च पर बने हुए हैं.
मोबाइल फोन श्रेणी में भारतीय सबसे ज़्यादा पड़ताल नोकिया के बारे में करते हैं. सिमकार्ड के मामले में एयरटेल को सबसे ज़्यादा खोजा जाता है. गूगल का कहना है कि भारतीय इंटरनेट बैंकिंग या ऑनलाइन बैंकिंग और निवेश को लेकर सबसे ज़्यादा खोजी है.
गूगल का कहना है कि अब गाड़ी खरीदने के लिए भी भारत के लोग गूगल का सहारा ले रहे हैं. कई कंपनियों की कारों के रिव्यू गूगल के ज़रिए ही पढ़े जा रहे हैं. गूगल के आंकड़ों से भारत में इंटरनेट के आदी हो चुके मध्यम वर्ग के बदलते व्यवहार का भी अंदाजा मिल रहा है.
आंकड़े बताते हैं कि ट्रैवल सैक्टर में भारत के लोग अब सबसे ज़्यादा सर्च हनीमून पैकेज के लिए करते हैं. विदेशों में पढ़ाई या भारत के अच्छे कॉलेजों में एडमिशन को लेकर भी बीते साल एक अरब सर्च किए गए.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: आभा मोंढे