भारत में महंगी होंगी कारें
२६ फ़रवरी २०१०भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुज़ुकी ने बजट के बाद एलान किया कि कंपनी की कारें दो फ़ीसदी तक महंगी हो जाएंगी जबकि ह्युंदै मोटर इंडिया ने कहा है कि उसकी कारें 6,500 रुपये से 25,000 रुपये तक महंगी हो सकती हैं.
सरकार ने कारों पर एक्साइज़ ड्यूटी दस फ़ीसदी बढ़ाने का फ़ैसला किया है.
मारुति के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा, "कारों के दाम दो फ़ीसदी तक बढ़ जाएंगे. वित्त मंत्री ने बजट में राजस्व शुल्क में वृद्धि का एलान किया है. इसके बाद क़ीमतें बढ़ाना ज़रूरी है."
सरकार ने राजस्व शुल्क दो फ़ीसदी से बढ़ाकर दस फ़ीसदी करने का प्रस्ताव रखा है.
इस बीच ह्युंदै मोटर्स ने कहा कि उनके लिए क़ीमतें बढ़ाना अवश्यंभावी हो गया है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "हम मजबूर हो गए हैं कि अपनी कारों की क़ीमत 6,500 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक बढ़ाएं."
उधर वोल्वो ऑटो इंडिया ने भी इशारा किया है कि क़ीमतें बढ़ेंगी.
रिपोर्टः पीटीआई/ ए कुमार
संपादनः आभा मोंढे