भारत में सेक्सी डियो विज्ञापनों पर रोक
२७ मई २०११यह रोक खासकर उस विज्ञापन को देखते हुए लगाई जा रही है जिसमें एक महिला को एक पुरूष का डियोड्रेंट इतना अच्छा लगता है कि वह अपने ब्लाउज के बटन खोलने लग जाती है. वहीं एक दूसरे विज्ञापन में एक महिला अपने देवर को सूंघती है और उसकी तरफ खिंची चली जाती है. और फिर वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के ख्यालों में खो जाती है.
अखबार फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस तरह के विज्ञापनों को विज्ञापन आचार संहिता का दोषी पाया और उन पर रोक लगाने का फैसला किया है. मंत्रालय ने कहा है, "इन विज्ञापनों में महिलाओं को खुले तौर पर उत्तेजक मुद्राओं में दिखाया गया है. इन विज्ञापनों का मकसद पुरूषों की कामुकता को जगाना है जबकि महिलाओं को पुरूषों के लिए लालायित दिखाया गया है." मंत्रालय के बयान में इन विज्ञापनों को अभद्र, अश्लील और उकसाने वाला बताया गया है.
मंत्रालय ने भारतीय विज्ञापन मानक परिषद से कहा है कि या तो इन विज्ञापनों पर रोक लगा दी जाए या फिर उनमें बदलाव किया जाए. इस फैसले से जिन डियोड्रेंट ब्रांडों पर असर होगा उनमें वाइल्ड स्टोन, एडिक्शन डियो और एक्स शामिल हैं. पिछले साल मंत्रालय ने फ्रांस से चलने वाले फैशन टीवी पर नौ दिन तक रोक लगा दी क्योंकि उस पर दिखाए जा रहे कार्यक्रमों से अश्लीलता की रोकथाम वाले कानूनों का उल्लंघन हो रहा था. फैशन टीवी पर अकसर ऐसे कार्यक्रम आते हैं जिनमें महिलाओं की नंगी छाती को दिखाया जाता है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एस गौड़