भारतीय मीडिया और अधिकारियों से चीन निराश
४ जून २०११सिंगापुर में आसियान देशों के 10वें सुरक्षा सम्मेलन में चीनी रक्षा मंत्री लिआंग गुआंग्ली ने शिकायत स्वर में कहा कि कुछ भारतीय वरिष्ठ अधिकारी कृत्रिम बाधाएं खड़ी कर रहे हैं. उन्होंने भारतीय मीडिया पर भी नकारात्मक रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाया. लिआंग के मुताबिक सैन्य सहयोग को लेकर बने अच्छे माहौल में भारतीय वरिष्ठ अधिकारी और मीडिया अड़चनें डालते हैं. लिआंग ने कहा, "सैन्य वार्ता में अड़चन डालने के लिए भारतीय अधिकारी और मीडिया समय समय पर गैर जिम्मेदाराना और सच्चाई से परे रहने वाली टिप्पणियां करते हैं."
इसके जवाब में भारतीय रक्षा राज्य मंत्री ए पल्लम राजू ने कहा, "हम चीन के साथ अपने संबंध मजबूत करने पर यकीन रखते हैं. हमारे प्रधानमंत्री ने कई बार चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात की है. हमें अपने रिश्तों को लेकर सकारात्मक बातों पर ध्यान देना चाहिए और मजबूती बढ़ाते रहना चाहिए."
भारतीय मीडिया और अधिकारियों के मुद्दे पर राजू ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां मीडिया काफी सक्रिय है. कभी कभी मीडिया सरकार की कार्य प्रणाली को लेकर आलोचनात्मक रुख अपना लेता है. हालांकि उन्होंने जोर दिया कि दोनों पक्षों को ऐसी बातों से दूर रहना चाहिए. चीनी रक्षा मंत्री ने भी कहा कि भारत और चीन सैन्य रिश्तों को काफी मधुर बना सकते हैं. इसके लिए बस विवादों और संवेदनशील मुद्दों को ढंग से सुलझाने की जरूरत है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ईशा भाटिया