भीगी बेल्जियम ग्रां प्री जीते लुईस हैमिल्टन
२९ अगस्त २०१०फरारी के फिलिपे मासा चौथे नंबर आए, जबकि जेन्सन बटन और फर्नांडो अलोंजो टक्कर के कारण बाहर हो गए. सेबास्टियान फेटल एक भी अंक पाने में विफल रहे. फोर्स इंडिया के आद्रियान सुटिल पांचवें नंबर पर आए जबकि मर्सिडीज के निको रोसबर्ग छठे नंबर पर रहे. हैमिल्टन ने जीत के बाद कहा कि भगवान का हाथ निश्चित ही मुझ पर रहा.
बेल्जियम में हुई इस ग्रां प्री में ड्रामा कम नहीं हुआ. पहले ही लैप में रुबेन्स बारिचेलो अपनी 300वीं रेस पूरी करने से चूक गए. दूसरी घटना में सेबास्टियान फेटल मेक्लारेन के जेन्सन बटन में जा भिड़े. भीगे ट्रैक के कारण आखिरी 10 लैप में फर्नांडो अलोंजो कार सेफ्टी के कारण बाहर हो गए.
हैमिल्टन अब अंक सूची में 182 अंकों के साथ सबसे ऊपर हैं. वेबर 179 के साथ दूसरे नंबर पर और फेटल 151 के साथ तीसरे हैं. बटन 147 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं. वेबर की कार में क्लच की मुश्किल थी और इस कारण वे दूसरे नंबर पर आकर बहुत संतुष्ट थे. उन्होंने कहा, "दूसरे नंबर पर मैं खुश हूं. हमें कुछ अच्छे अंक मिले हैं."
16वें लैप में फेटल ने बटन को ओवरटेक करने की कोशिश की अपना नियंत्रण खो दिया और वह बटन से जा टकराए. बटन को खेल से बाहर जाना पड़ा लेकिन फेटल रेस में बने रहे. हालांकि उन्हें इसके लिए सजा मिली. उन्हें दूसरी बार इस तरह की सजा मिली है.
बटन ने कहा, "मैं जानता नहीं कि सेबास्टियान क्या कर रहा था. यह बड़ा धक्का है. मैं दुखी हूं. यह रेस में हो गया. वह ऐसा नहीं करना चाहते थे लेकिन आप क्या कर सकते हैं."
मेक्लारेन के बॉस मार्टिन व्हिटमार्श जरा भी खुश नहीं थे. उन्होंने कहा, "वह (फेटल) दूसरी कारों को टक्कर मारने की आदत बनाते जा रहे हैं. वह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं. बहुत तेज़. उन्होंने निश्चित ही यह जानबूझ कर नहीं किया. लेकिन आप इस तरह का काम चैंपियनशिप में नहीं कर सकते."
इस सीजन में अगली ग्रां प्री 12 सितंबर को मोंजा़ में होने वाली है.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः वी कुमार