मंगल मिशन अंतिम चरण में
१८ सितम्बर २०१४अगर 24 सितंबर को अंतरिक्ष यान मंगल के कक्ष में प्रवेश करने में कामयाब होता है तो भारत पहले ही प्रयास में कामयाब होने वाला पहला देश बन जाएगा. अब तक यूरोपीय, अमेरिकी और रूसी यान मंगल के कक्ष में प्रवेश करने और यहां तक मंगल की सतह पर पहुंचने में भी कामयाब हुए हैं, लेकिन ऐसा वे कई कोशिशों के बाद कर पाए.
भारत अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बड़ा खिलाड़ी बनना चाहता है. 7.4 करोड़ डॉलर के प्रोजेक्ट की कामयाबी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उन योजनाओं को भी ताकत देगी जिनके अंतर्गत उन्होंने भारत में अंतरिक्ष लॉन्च की नई सुविधाओं का वादा किया है. मंगलयान को पिछले साल नवंबर में अंतरिक्ष में भेजा गया था. प्रोजेक्ट का मकसद है मंगल गृह की सतह और संरचना के बारे में आवश्यक जानकारी हासिल करना. साथ ही वहां जीवन के अस्तित्व की संभावनाओं को भांपना.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र इसरो के साइंटिफिक सेक्रेटरी वी कोटेश्वर राव के मुताबिक, "संभावनाएं प्रबल हैं. अब तक जितने ऑपरेशन किए गए हैं और जितने तरह के पैमाने तय किए गए हैं उन सभी पर परिणाम सामान्य हैं." इसरो तैयारियां पूरी कर चुका है और कमांड भी अपलोड कर चुका है ताकि 24 सितंबर की सुबह मंगलयान को कक्ष में प्रवेश करने में कोई दिक्कत न हो. उन्होंने बताया कि इससे दो दिन पहले वे मेन इंजन का चार सेकेंड का टेस्ट भी करेंगे.
जानकारों का मानना है कि यान को उसकी मौजूदा रफ्तार, जो कि 22 किलोमीटर प्रति सेकेंड है, से कम करना चुनौती भरा रहेगा. इसके अलावा यह भी हो सकता है कि इससे बहुत हल्के सिग्नल मिलें. इसरो ने आपातकालीन स्थिति के लिए भी योजना तैयार रखी है. अगर मुख्य इंजन फेल हो जाता है तो यान को मंगल के बाहरी कक्ष में स्थापित करने के लिए आठ छोटे प्रक्षेपक इस्तेमाल होंगे.
एसएफ/आईबी (रॉयटर्स)