मज़ाक से फ़ैलाई फ्लाइट में दहशत
२ मई २०१०ताइपे से शंघाई जा रही चाइना एयरलाइंस की फ़्लाइट में बीच आकाश में दहशत फैल गई. एक यात्री ने विमान के क्रू से कहा कि विमान में बम है. अफ़वाह फ़ैलान वाले का नाम लिन बताया जा रहा है. लिन ने झूठ बोलते हुए कहा कि बम उसके सूटकेस के अंदर विमान के लगेज बॉक्स में है.
इस चेतावनी के बाद क्रू ने तुरंत पायलटों को सूचना दी. पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल के अधिकारियों ने संपर्क साधा और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. आनन फानन में विमान को शंघाई के बजाए पूर्वी चीन के हांगचोउ में उतारना पड़ा.
इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को फटाफट बाहर निकाल कर विमान की तलाशी ली गई. कोई बम नहीं मिला. अफ़वाह फ़ैलाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की गई. उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया. पूछताछ को दौरान अमेरिकी पासपोर्ट धारक लिन ने कहा कि उसने सिर्फ़ मज़ाक किया था.
लेकिन उसकी इस हरक़त को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया. लिन को हांगचोउ में हिरासत में ले लिया गया. विमान की तलाशी के बाद बाकी यात्रियों के साथ फ़्लाइट को शंघाई के लिए रवाना कर दिया गया.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: एस गौड़