मनमोहन का न्योता मंजूर, मैच देखेंगे गिलानी
२७ मार्च २०११पाकिस्तान के डॉन न्यूज ने खबर दी है कि रविवार सुबह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री सैयद यूसुफ रजा गिलानी ने भारतीय प्रधानमंत्री का न्योता स्वीकार करने का फैसला किया. भारतीय प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को सेमीफाइनल मैच देखने का न्योता दिया था. पाकिस्तान ने इस कदम का स्वागत किया था.
डॉन न्यूज के मुताबिक गिलानी के भारत जाने का फैसला राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री गिलानी के बीच बैठक में लिया गया. राष्ट्रपति के प्रवक्ता फहरत उल्लाह बाबर ने बताया कि यह बैठक दो घंटे से भी ज्यादा समय तक चली.
इस्लामाबाद में स्थित कई विदेशी राजनयिकों का मानना था कि भारत का न्योता ठुकराना एक गंभीर गलती होगी क्योंकि भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाना चाहते हैं और इसके लिए वह पहले भी कोशिशें करते रहे हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच काफी रोमांचक और तनावपूर्ण होता है. बुधवार को होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. हालांकि ऐसा कहने वाले लोगों की भी कमी नहीं है कि प्रधानमंत्रियों को इस मैच में नहीं जाना चाहिए. जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तो भारतीय प्रधानमंत्री से कहा भी है कि वह मैच देखने न जाएं क्योंकि इससे खिलाड़ियों पर गैरजरूरी दबाव बनेगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः उभ