1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मर्डर-2 छूट गई, कोई चक्कर नहीं: मल्लिका

१४ जनवरी २०११

फिल्म मर्डर ने मल्लिका सहरावत को बॉलिवुड का स्टार बना दिया और हॉलीवुड के लिए उनके रास्ते खोल दिए. उनके बोल्ड किरदार और हॉट सीन ने तहलका मचा दिया था. लेकिन मर्डर का दूसरा भाग मल्लिका के बिना बन रहा है.

https://p.dw.com/p/zxLF
तस्वीर: AP

अब कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में काम कर चुकीं मल्लिका सहरावत को इस बात का अफसोस नहीं है कि उन्हें मर्डर के सीक्वल में नहीं लिया गया. वह कहती हैं, "मुझे कोई अफसोस नहीं है. जो भी फैसला लिया गया है, उससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है." मर्डर 2 में मल्लिका की जगह जैकलीन फर्रनान्डीज काम करेंगी.

Bollywood Schauspielerin Mallika Sherawat
तस्वीर: UNI

ऐसा लगता है कि मल्लिका को किसी बात से तकलीफ नहीं हो रही है. हाल ही में आई उनकी बेहद चर्चित फिल्म हिस्स ने बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा, लेकिन इसके लिए भी मल्लिका कहती हैं कि मुझे कोई परेशानी नहीं. असल में उनके पास इसके लिए तर्क भी है. वह कहती हैं, "नौजवानों को हिस्स काफी पसंद आई. यह फिल्म उन्हीं के लिए बनी थी. फिर भी ठीक है. अब मेरे पास धमाल 2 है. दो और फिल्मों में काम कर रही हूं जिनका एलान जल्द ही किया जाएगा."

मल्लिका जल्दी ही टीवी पर भी नजर आने वाली हैं. वह डांस रिऐलिटी शो चक धूम धूम में नजर आएंगी. इस तरह के टीवी शो में प्रतिभागियों पर खासा दबाव होता है. खासतौर पर बच्चों के लिए तो यह दबाव बहुत ज्यादा होता है. मल्लिका इस दबाव को समझती हैं. वह कहती हैं, "बच्चों पर बहुत दबाव है. इसलिए वे ध्यान बटोरने के लिए कई बार कई खतरनाक काम भी कर जाते हैं. मैं तो उन्हें ऐसा करने से मना ही करूंगी."

Bollywood Schauspielerin Mallika Sherawat
तस्वीर: AP

लेकिन इंडस्ट्री में बने रहने के लिए जो दबाव स्टार्स पर होता है, उसे मल्लिका कितना महसूस करती हैं? वह बताती हैं, "मैं कॉम्पिटिशन को एक स्वस्थ चीज के रूप में देखती हूं. यह हमेशा आपको मुस्तैद रखता है. नहीं तो एक्टर बहुत सुस्त होते हैं. उन्हें एक झटके की जरूरत होती है, जैसे कोई फ्लॉप फिल्म या टीआरपी में गिरावट. मुकाबला बना रहे तो आप हमेशा ऊर्जा से भरे रहते हैं."

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी