मलिंगा को नहीं था पता यॉर्कर है क्या बला
२ मार्च २०११मलिंगा की यॉर्कर गेंदें कहर बन कर टूटती हैं. खुद मलिंगा का कहना है कि यह गेंद तो उन्होंने अकरम और वकार यूनुस से सीखी है. मलिंगा ने कहा कि जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा, तो उन्हें पता ही नहीं था कि यॉर्कर क्या बला होती है.
केन्या के खिलाफ हैट ट्रिक सहित छह विकेट चटकाने वाले मलिंगा का कहना है, “जब मैं राष्ट्रीय टीम में आया तो मुझे कुछ पता नहीं था कि यॉर्कर कौन सी गेंद होती है. चंपक रामनायके और रुमेश रत्नायके (श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज) ने मुझे शुरू में इसके बारे में बताया. मैंने बाद में वसीम अकरम और वकार यूनुस को गेंद फेंकते देखी और उनसे बहुत कुछ सीखा.”
पीठ में दर्द की वजह से मलिंगा वर्ल्ड कप के पहले दो मैच नहीं खेल पाए. लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की. केन्या को श्रीलंका ने बड़ी आसानी से हरा कर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की. हालांकी 1996 की वर्ल्ड कप विजेता टीम को अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा.
वैसे मलिंगा ने हैट ट्रिक का कारनामा लगातार दूसरे वर्ल्ड कप में कर दिखाया है. इससे पहले 2007 विश्व कप में भी उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम के खिलाफ हैट ट्रिक ली है. तब तो उन्होंने लगातार चार गेंदों में चार विकेट झटके थे. मलिंगा की हैट ट्रिक के साथ ही वर्ल्ड कप में अब तक कुल सात हैट ट्रिक हो गई हैं. इनमें से दो मलिंगा के नाम, एक ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, एक पाकिस्तान के मुश्ताक अहमद, एक भारत के चेतन शर्मा और एक श्रीलंका के चामिंडा वास के नाम है. मुश्ताक को छोड़ कर हैट ट्रिक लेने वाले सभी क्रिकेटर तेज गेंदबाज हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः वी कुमार