मलिंगा से मिली मुंबई को 37 रनों से जीत
२५ अप्रैल २०११उधर जयपुर में 41 साल के शेन वॉर्न ने भी शानदार बॉलिंग की और 16 रन देकर केरल कोच्चि टस्कर्स के तीन विकेट झटक लिए. राजस्थान रॉयल्स ने कोच्चि पर आठ विकेट से जीत दर्ज की.
मुंबई इंडियंस को पहले बैटिंग के लिए बुलाया गया. लेकिन उनके पहले चार विकेट 70 रनों पर ही गिर गए. ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए सचिन केवल दो रनों पर आउट हुए और डेवी जैकब्स ने 32 रनों का योगदान दिया. रोहित शर्मा ने 34 गेंदों पर 56 रन बनाए. और ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर रहे एंड्र्यू सायमंड्स ने 33गेंदों पर 44 रन ठोंके और पांचवे विकेट के लिए 102 जोड़े. इस समय मुंबई इंडियंस का स्कोर चार विकेट पर 172 रन था. कोच्चि टस्कर्स शेन वॉर्न की स्पिन नहीं संभाल पाए. और सिद्धार्थ त्रिवेदी के 19 रन देकर तीन विकेट झटक लेने से टीम की हालत खस्ता हो गई और वह 109 रनों पर ही ऑल आउट हो गई.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने जीत और टीम के प्रदर्शन पर संतोष जताया. "हमें सात दिन में चार मैच खेलने पड़े और वह भी अलग अलग कोने में. हमने बहुत खराब प्रदर्शन भी किया है. लेकिन जिस तरह से इस मैच में साथियों ने प्रदर्शन किया, उससे मैं बहुत खुश हूं. तीन हार के बाद हमने पूरी गंभीरता से इस बारे में चर्चा की. ट्रेनर जेरेमी स्नेप ने भी हमें बहुत मदद की. हार से हमें बहुत दुख हुआ था और मुझे खुशी है कि हमने पूरे जोश के साथ इसका जवाब दिया."
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः एमजी