मलेशिया ग्रां प्री पर भी चला फेटेल का जादू
१० अप्रैल २०११23 साल के जर्मन ड्राइवर ने अपनी रेड बुल से वह तूफान उठाया कि सारे प्रतिद्वंदी बस देखते रह गए. उनसे पीछे कोई नजर आया तो मैक लारेन के जेसन बटन, जो दूसरे नंबर पर रहे जबकि रेनां के निक हाइडफेल्ड तीसरे नंबर पर. रेड बुल के ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर मार्क वेबर भी खराब प्रदर्शनों से उबर गए हैं और मलेशिया की ट्रैक पर वह चौथे नंबर पर रहे.
फेरारी के दोनों ड्राइवर फिलिपे मासा और फर्नांडो अलोंसो पांचवे और छठे नंबर पर रहे. 2008 के चैम्पियन लुईस हैमिल्टन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उन्हें बस सातवें नंबर से ही संतोष करना पड़ा. उम्मीद की जा रही थी कि हैमिल्टन भी पोडियम पर खड़े मिलेंगे लेकिन पहले उन्हें एक छोटे गड्ढे ने रोका और फिर आखिरी चरण में फटे टायरों ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया.
जापान के कामुई कोबायाशी ने सात बार के विजेता रहे माइकल शूमाखर को पीछे छोड़ कर आठवें नंबर पर कब्जा किया. मर्सिडीज के साथ रेस में शामिल हुए शूमाखर नौवें नंबर पर रहे. फोर्स इंडिया के ब्रिटिश ड्राइवर पॉल डी रेस्टा दसवें नंबर पर रहे. इस तरह से उन्होंने फोर्स इंडिया के लिए मलेशिया के ट्रैक से एक अंक और हासिल करने में कामयाबी पाई.
जर्मनी के सेबास्टियन फेटल ने एक दिन पहले पोल पोजिशन पाने में कामयाबी पाई थी और रविवार को रेस भी अपने नाम कर लिया. पिछले छह मुकाबलो में यह उनकी पांचवी जीत है जबकि मौजूदा सीजने के दोनों मैच में उन्होंने जीत का झंडा बुलंद किया है.
पांच साल बाद ट्रैक पर उतरे भारत के नारायण कार्तिकेयन रेस पूरा नहीं कर सके और 15वें लैप में ही रेस से बाहर हो गए. रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः उभ