महिला विश्व कप फुटबॉल के 5 लाख टिकट बिके
१५ फ़रवरी २०११बर्लिन में विश्व कप से पहले आयोजित समारोह में 15 देशों के प्रतिनिधियों के अलावा जर्मन विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले, गृह मंत्री थोमास दे मेजियेर और आयोजन समिति की प्रमुख श्टेफी जोन्स मौजूद थे.
वेस्टरवेले ने कहा, "फुटबॉल भाषाओं, राजनीतिक और सांस्कृतिक सीमाओं को जोड़ता है." फुटबॉल अलग अलग देशों के लोगों को साथ लाता है और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देता है. उन्होंने कहा, जहां पांच लाख दर्शकों का होना सफलता का प्रतीक है, वहीं जर्मनी में आम बात है कि महिलाएं खेलकूद में हिस्सा लेती हैं. दुनिया के कई देशों में महिलाओं को इस तरह के मौके नहीं मिलते. अगर महिलाएं ऐसे खेलों में हिस्सा लेती हैं, तो उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है. यह खेलकूद से कहीं ज्यादा है.
गृह मंत्री दे मेजियेर ने साफ साफ कह दिया कि उन्हें महिला फुटबॉल के बारे में कोई खबर नहीं है लेकिन वे जर्मन टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. दे मेजियेर ने समारोह में आए लोगों से कहा कि वे चाहते हैं कि विश्व कप के लिए जर्मनी आने वाले मेहमान अपने आप को सुरक्षित महसूस करें. विश्व कप के 131 दिन पहले शुरुआती समारोह का आयोजन बर्लिन में हुआ. इसमें ब्राजील, इंग्लैंड, फ्रांस. ऑस्ट्रेलिया, इक्वेटोरियल गिनी, जापान, कनाडा, कोलंबिया, मेक्सिको, अमेरिका, उत्तर कोरिया, न्यूजीलैंड, नॉर्वे और स्वीडेन के प्रतिनिधि मौजूद थे.
उधर आयोजन समिति की प्रमुख जोंस विश्व कप में हिस्सा ले रहे सारे देशों का दौरा कर चुकी हैं. खुद फुटबॉल खिलाड़ी रह चुकी जोन्स का कहना है कि पिछले हफ्तों में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपना और जर्मनी का परिचय दिया. उन्होंने कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय मेहमानों का स्वागत करती हैं और वे चाहती हैं कि सारे फैंस और खिलाड़ियों को एक यादगार अनुभव हो.
रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी
संपादनः महेश झा