महिला हॉकी टीम में सेक्स स्कैंडल
२१ जुलाई २०१०चीन और कनाडा के दौरे पर महिला हॉकी टीम के साथ एक वीडियोग्राफर भी गया था. मार्च और अप्रैल में हुए उस दौरे की कुछ बातें अब खुलकर सामने आई हैं. आरोप है कि भारतीय महिला हॉकी टीम से जुड़े स्टॉफ सदस्य चीन दौरे में रंगरेलियां मनाते रहे. कुछ तस्वीरों में स्टॉफ सदस्य, सेक्स वर्करों के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई पड़ रहे है. हॉकी इंडिया का कहना है कि आरोपी को तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है.
लेकिन आरोपी सिर्फ एक नहीं है. महिला खिलाड़ियों ने टीम के कोच और कई अन्य लोगों पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. सबसे ज्यादा सवाल कोच एमके कौशिक की भूमिका पर उठाए जा रहे हैं. कोच के खिलाफ एक महिला खिलाड़ी ने लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है. महिला खिलाड़ी का आरोप है कि कौशिक ने लाभ पहुंचाने की बात कहते हुए महिला खिलाड़ियों को सेक्स का प्रस्ताव दिया. जिन खिलाड़ियों ने कोच के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.
आरोपों के मुताबिक अगले हफ्ते सियोल में होने वाली एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का चुनाव मनमाने ढंग से किया गया. हॉकी इंडिया के महासचिव नरेंद्र बत्रा का कहना है, ''यह गंभीर आरोप हैं और इन्हें गंभीरता से लिया जाएगा. टीम की कई खिलाड़ी मनोवैज्ञानिक डर से भी गुजर रही होंगी, लेकिन अच्छा हुआ कि कुछ लोग सामने आए हैं. हम इस समस्या को खत्म करने के लिए ज़रूरी कदम उठाएंगे.''
आरोपों के बाद कोच एमके कौशिक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने हॉकी इंडिया को भेजे इस्तीफे में कहा है कि अब वह तभी वापस लौटेंगे जब उन्हें खेल संघ हरी झंडी देगा. मामले की जांच के लिए हॉकी इंडिया ने चार सदस्यों की समिति बनाई है. इसमें दो पूर्व कप्तान भी शामिल हैं.
हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है, लेकिन महिला हॉकी की दास्तान फिलहाल देश के लिए राष्ट्रीय शर्म से कम नहीं है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: उभ