माइकल जैक्सन की मौत पर शोक की लहर
२७ जून २००९राष्ट्रपति बराक ओबामा ने माइकल जैक्सन को शानदार टैलेन्ट और संगीत की दुनिया की विशाल शख़्सियत बताया और उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना पेश की. राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि हालांकि जैक्सन के जीवन का कुछ अंश दुख और त्रासदी से भरा रहा. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता रॉबर्ट गिब्स ने इस बात की जानकारी दी और कहा कि उन्हें नहीं पता है कि राष्ट्रपति ओबामा ने क्या जैक्सन परिवार को फ़ोन भी किया है.
फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोज़ी ने माइकल जैक्सन को अंतरराष्ट्रीय कलाकार बताया और कहा कि उन्होंने ढेर सारा म्यूज़िक और डांस दुनिया को दिया. सारकोज़ी ने कहा, "माइकल जैक्सन के अंदर अलग अलग लोगों को साथ लाने की क़ाबिलीयत थी."
जैक्सन की पूर्व पत्नी लीज़ा मेरी प्रिस्ले ने भी पॉप स्टार की मौत पर दुख ज़ाहिर किया है. लीज़ा ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि माइकल जैक्सन उनसे कहा करते थे कि उनकी मौत भी वैसे ही अचानक होगी, जैसे मेरे पिता एल्विस प्रिस्ले की हुई थी.
पूरे अमेरिका में जैक्सन के चाहने वालों ने उनके गानों पर थिरक कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. हॉलीवुड में माइकल जैक्सन स्टार के पास पुलिस को भीड़ को संभालने के लिए वहां बैरिकेड लगाने पड़े. भारी संख्या में जैक्सन के चाहने वाले वहां जमा हो गए थे. न्यू यॉर्क शहर में एक विशालकाय टेलीविज़न स्क्रीन पर लगातार माइकल जैक्सन के गाने दिखाए जाते रहे. वहां मौजूद एक दर्शक ने कहा कि हर कोई माइकल जैक्सन का फ़ैन था. वह पॉप के बादशाह थे.
अमेरिका से हज़ारों मील दूर ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भी लीवरपूल के पास माइकल जैक्सन के सैकड़ों फ़ैन जमा हो गए और उन्होंने उनके गानों के साथ उन्हें याद किया. जैक्सन तीन हफ़्ते से भी कम वक्त में लंदन में लंबा टूर शुरू करने वाले थे. वह लंदन में 50 कंसर्ट करने वाले थे, जिसके लिए 75 लाख से भी ज़्यादा टिकट बिक चुके थे.
बीटल्स के महान गायक पॉल मैकार्टनी ने माइकल जैक्सन की मौत पर गहरा दुख ज़ाहिर किया. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, "यह बहुत दुख भरी ख़बर है. मैं इस बात पर ख़ुशी महसूस करता हूं कि मैंने माइकल के साथ काम किया है. वह एक महान प्रतिभा था और एक अच्छा शख़्स. उसका संगीत हमेशा याद रखा जाएगा."
मौजूदा दुनिया के शायद सबसे लोकप्रिय शख़्सियतों में शामिल माइकल जैक्सन की ख़बर से पूरी दुनिया स्तब्ध रह गई. अख़बारों में राजनीति और आर्थिक ख़बरें नीचे कहीं दब गईं और लगभग सभी देशों के अख़बार माइकल जैक्सन की ख़बरों से पटे दिखे.
माइकल जैक्सन के साढ़े सात करोड़ से ज़्यादा अलबम बिक चुके हैं.जानकारों का कहना है कि यह संख्या अभी बहुत बढ़ सकती है. उनका थ्रिलर अलबम दुनिया में सबसे ज़्यादा बिकने वाला अलबम है. माइकल जैक्सन ने 13 ग्रैमी अवार्ड जीते हैं, जो संगीत की दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार समझा जाता है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः आभा मोंढे