माइकल जैक्सन के लिए म्यूजियम
३ जून २०१०जो ने कहा है कि एमजे अपने घर गैरी में वापस आना चाहते थे और अब हम भी म्यूजियम के जरिए माइकल के साथ अपने शहर लौटेंगे. माइकल जैक्सन चार साल पहले इस शहर में आए थे. 30 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत से बनने वाला ये म्यूजियम जैक्सन परिवार की संगीत विरासत को संजोएगा.
शक्तिशाली दवाओं के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल की वजह से एक साल पहले एमजे की मौत हुई. वो आखिरी बार 2003 में गैरी आए थे. माइकल ने तब कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि गैरी में उनके सम्मान में एक परफॉर्मिंग आर्ट सेंटर बनेगा. एमजे के पिता हालांकि इससे कहीं आगे जाकर जैक्सन फैमिली सेंटर बनाने की सोच रहे हैं. इस सेंटर में दो होटल, एक कांफ्रेंस सेंटर, रेस्टोरेंट, दुकानें, गोल्फ कोर्स, अपार्टमेंट, ट्रेन और बस टर्मिनल,रिकॉर्डिंग और टीवी स्टूडियो,नाइट क्लब और कंसर्ट हॉल भी होगा.
गैरी के मेयर रूडी क्ले ने जो के प्रोजेक्ट को शहर की जीवन रेखा बनने की उम्मीद जताई है. शिकागो के पास बसे इस शहर के उद्योग खत्म हो चुके हैं और अब यहां हर तरफ गरीबी और बेरोजगारी है. मेयर क्ले को उम्मीद है कि इस सेंटर में हर साल पांच से सात लाख लोग आएंगे, हजारों लोगों को नौकरी मिलेगी, और यहां करीब 10 से 15 अरब डॉलर का सालाना कारोबार होगा.
दरअसल जैक्सन परिवार का पुराना घर देखने गैरी आए लोगों को तुरंत ही वापस लौटना पड़ता है. यहां ना तो रहने की कोई जगह है औऱ ना ही कोई बढ़िया रेस्टोरेंट.
मेयर क्ले ने कहा कि जैक्सन परिवार ने बीते सालों में कई वादों को तोड़ दिया लेकिन इस बार उन्हें उम्मीद है कि वो ये वादा जरूर निभाएंगे. जैक्सन के पिता ने एक बार कहा था कि एमजे की अहमियत उनकी मौत के बाद और बढ़ गई है.
रिपोर्टः एजेंसियां/निखिल रंजन
संपादनः ए जमाल