1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माएंज जीता न्यूरेम्बर्ग से

१० नवम्बर २०१२

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में माएंज ने न्यूरेम्बर्ग को 2-1 से हराया और अंक तालिका में अब पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. माएंज पिछले छह मैचों में केवल एक बार हारा है और चैंपियन बोरुसिया डॉर्टमुंड से एक अंक आगे है.

https://p.dw.com/p/16gZp
तस्वीर: picture-alliance/dpa

माएंज के निकोलाई म्यूलर ने 12वें मिनट पर एक शॉट मारा और आंद्रेआस इवानश्निट्स ने नौ मिनट बाद गोल दागकर स्कोर को दुगुना कर दिया. न्यूरेम्बर्ग की टीम हाफटाइम से पहले एक गोल ही बना पाई. पेर नील्सन ने एक हेडर मारकर गेंद को गोलपोस्ट के पार पहुंचा तो दिया लेकिन उसके बाद जीत दिलाने लायक खेल नहीं खेल पाए. पिछले आठ मैचों में वे केवल एक बार जीत पाए हैं.

माएंज के कोच अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हुए. "मैं बहुत संतुष्ट हूं. हमने पहले आधे घंटे में जबरदस्त खेल दिखाया. उसके बाद हमने न्यूरेम्बर्ग को खेल में वापस आने का मौका तो दिया लेकिन हाफटाइम के बाद तीसरा गोल भी बनाने की कोशिश की."

17 अंकों के साथ माएंज अब बुंडेसलीगा रैंकिंग में पांचवें स्थान पर है और पिछले साल के चैंपियन डॉर्टमुंड से आगे हैं. इस वक्त बायर्न म्यूनिख अंक तालिका में सबसे आगे है. शाल्के दूसरे स्थान पर है. बायर्न के कुल 27 अंक हैं जबकि शाल्के 20 अंक पर ही सिमटा हुआ है. तीसरे स्थान पर आइनट्राख्ट फ्रैंकफर्ट है जिसके पास भी 20 अंक हैं.

शनिवार को बायर्न म्यूनिख और आइनट्राख्ट फ्रैंकफर्ट भिड़ रहे हैं और शाल्के वेर्डर ब्रेमन के खिलाफ खेलेगा.

एमजी/एनआर(रॉयटर्स, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें