1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माधुरी अब पल पल फैन्स के साथ

३ दिसम्बर २०१०

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अब अपने चाहने वालों के साथ पल पल जुड़ी रहने को तैयार हैं. उन्होंने इसके लिए एक ऐसा जरिया चुना है जो दुनियाभर की हस्तियों में काफी पसंद किया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/QOZD
तस्वीर: AP

माधुरी दीक्षित ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर को जॉइन कर लिया है. उन्हें 13 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स भी मिल गए हैं. 27 नवंबर को माधुरी ने ट्विटर पर संदेश भेजना शुरू किया. उनका पहला संदेश था, "मेरे सभी फैन्स के लिए, आखिरकार मैंने ट्विटर को जॉइन कर ही लिया. प्यार, माधुरी."

Bollywood Schauspieler Madhuri Dixit bei einer Filmszene
तस्वीर: AP

43 साल की माधुरी ने 1999 में जब बॉलीवुड छोड़ा तब वह एकमात्र हीरोइन थीं जिन्हें सुपर स्टार का दर्जा हासिल था. उसके बाद भी ऐसा कहने वालों की कमी नहीं है कि माधुरी के स्तर तक अब भी कोई हीरोइन नहीं पहुंच पाई है. आजकल माधुरी एक टीवी शो आजा नच ले में जज के तौर पर हिस्सा ले रही हैं.

काफी बड़ी तादाद में भारतीय फिल्मी सितारे लंबे समय से ट्विटर और फेसबुक के जरिए अपने फैन्स से जुड़े हुए हैं. लेकिन माधुरी ने ऐसा करने में काफी समय लिया. उनसे लोग बार बार पूछते रहे कि आप ट्विटर पर क्यों नहीं हैं. वह बताती हैं, "हर जगह लोग मुझसे पूछते हैं कि आप फेसबुक और ट्विटर पर क्यों नहीं हैं. पहले तो मैंने मेरे नाम से बने सारे नकली अकाउंट डिलीट किए."

माधुरी को इस बात की भी खुशी है कि अब वह बॉलीवुड के अपने पुराने साथियों के संपर्क में रह पाएंगी. लेकिन उन्होंने किसी खास व्यक्ति का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा, "अब जब मैं ट्विटर पर आ गई हूं तो मैं सबके साथ संपर्क में रहूंगी." माधुरी का बॉलीवुड के उनके साथियों ने जबर्दस्त स्वागत किया है. रितिक रोशन ने लिखा, "वन एंड ओनली माधुरी अब ट्विटर पर आ गई हैं. आइए उनका स्वागत करें. ट्विटर अब खूबसूरत हो गया है. प्यार और सम्मान."

एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी माधुरी का स्वागत किया. उन्होंने लिखा, "मैं इस शख्सियत की बहुत बड़ी फैन हूं. उनकी मुस्कुराहट अंधेरे को भी दूर भगा सकती है. माधुरी दीक्षित के लिए बिग शाउटआउट."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें