1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मान न मान मैं तेरा फेसबुक मेहमान

६ जून २०११

जर्मनी में फेसबुक पर एक लड़की ने अपने जन्मदिन का न्योता ऐसा भेजा कि उसे मनाने के लिए सैंकड़ों लोग उसके घर के बाहर इकट्ठा हो गए. पार्टी तो नहीं हुई पर घर वालों को पुलिस को बुलाना पड़ा.

https://p.dw.com/p/11VFs
Facebook-Fans stehen am Freitag (03.06.2011) in Hamburg auf der Straße vor dem Haus von Thessa. Weil die 15-jährige Thessa vergessen hat, ihre Geburtstagseinladung bei Facebook als Privat zu kennzeichnen, haben sich rund 15000 Menschen aus ganz Deutschland zum Feiern angekündigt. Foto: Angelika Warmuth dpa/lno +++(c) dpa - Bildfunk+++
तस्वीर: picture alliance/dpa

फेसबुक पर अक्सर लोग 'इवेंट' के 'इनवाईट' भेजते हैं. केवल एक 'क्लिक' की मदद से आप तय कर सकते हैं कि आप इन्हें किस किस को भेजना चाहते हैं. लेकिन अगर यहां आप से कोई चूक हो जाए तो नतीजा कुछ ऐसा हो सकता है जैसा जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में देखने को मिला. यहां थेसा नाम की एक लड़की ने फेसबुक पर अपने 16वें जन्मदिन का न्योता डाला और उसका जन्मदिन मनाने के लिए 1600 लोग उसके घर के बाहर पहुंच गए.

कैसे हुई गलती

दरअसल न्योता भेजते समय थेसा सेटिंग्स बदलना भूल गई थी. वह चाहती थी कि केवल उसके दोस्तों तक न्योता पहुंचे, लेकिन वह हर उस इंसान तक पहुंच गया जो किसी ना किसी तरह से थेसा की प्रोफाइल देख सकता था. इसी कारण रविवार सुबह से ही हैम्बर्ग में थेसा के घर के बाहर ऐसे भीड़ लगनी शुरू हुई जैसे लोग परेड निकालने के लिए इकट्ठा हुए हों. भीड़ को देखते हुए थेसा के पिता को मजबूरन पुलिस को फोन करना पड़ा. सौ पुलिसकर्मियों ने आस पड़ोस में घेरा बनाया. बिना बात की पार्टी के कारण भीड़ को नियंत्रण में लाने के लिए दमकल की गाड़ियां भी बुलानी पड़ी.

Polizisten sichern am Freitag (03.06.2011) in Hamburg den Weg zu dem Haus von Thessa. Weil die 15-jährige Thessa vergessen hat, ihre Geburtstagseinladung bei Facebook als Privat zu kennzeichnen, haben sich rund 15000 Menschen aus ganz Deutschland zum Feiern angekündigt. Foto: Angelika Warmuth dpa/lno
तस्वीर: picture alliance/dpa

दोस्त के दोस्त की दोस्त

क्योंकि कई लोग पार्टी करने के लिए अपने साथ बीयर की बोतलें ले कर आए थे इसलिए पुलिस ने एहतियातन एम्बुलेंस भी बुला ली थी. आस पड़ोस वालों को परेशानी तो हुई ही, वे इस बात से हैरान थे कि जब लोग थेसा को जानते ही नहीं हैं तो भले उसे शुभकामना देने या उसकी पार्टी में शरीक होने आए ही क्यों हैं. भीड़ में मौजूद एक लड़के ने बताया कि थेसा फेसबुक पर उसके एक दोस्त के दोस्त की दोस्त है.

थेसा कहां गई?

भीड़ में अधिकतर स्कूली बच्चे थे जो अच्छे मौसम और छुट्टी के दिन का दोस्तों के साथ आनंद लेने वहां पहुंच गए थे. भीड़ दिन भर 'हैपी बर्थ डे थेसा' गाती रही, लेकिन बाद में पता चला कि थेसा वहां थी ही नहीं. थेसा अपना जन्मदिन मनाने के लिए कहीं और चली गई थी, क्योंकि उसे अपनी गलती का एहसास हो चुका था. दरअसल जब थेसा को भारी संख्या में लोगों ने न्योते का जवाब देना शुरू कर दिया, तो उसे पता चला कि गलती कहां हुई. हालांकि थेसा ने पार्टी करने से मना कर दिया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी