मान न मान मैं तेरा फेसबुक मेहमान
६ जून २०११फेसबुक पर अक्सर लोग 'इवेंट' के 'इनवाईट' भेजते हैं. केवल एक 'क्लिक' की मदद से आप तय कर सकते हैं कि आप इन्हें किस किस को भेजना चाहते हैं. लेकिन अगर यहां आप से कोई चूक हो जाए तो नतीजा कुछ ऐसा हो सकता है जैसा जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में देखने को मिला. यहां थेसा नाम की एक लड़की ने फेसबुक पर अपने 16वें जन्मदिन का न्योता डाला और उसका जन्मदिन मनाने के लिए 1600 लोग उसके घर के बाहर पहुंच गए.
कैसे हुई गलती
दरअसल न्योता भेजते समय थेसा सेटिंग्स बदलना भूल गई थी. वह चाहती थी कि केवल उसके दोस्तों तक न्योता पहुंचे, लेकिन वह हर उस इंसान तक पहुंच गया जो किसी ना किसी तरह से थेसा की प्रोफाइल देख सकता था. इसी कारण रविवार सुबह से ही हैम्बर्ग में थेसा के घर के बाहर ऐसे भीड़ लगनी शुरू हुई जैसे लोग परेड निकालने के लिए इकट्ठा हुए हों. भीड़ को देखते हुए थेसा के पिता को मजबूरन पुलिस को फोन करना पड़ा. सौ पुलिसकर्मियों ने आस पड़ोस में घेरा बनाया. बिना बात की पार्टी के कारण भीड़ को नियंत्रण में लाने के लिए दमकल की गाड़ियां भी बुलानी पड़ी.
दोस्त के दोस्त की दोस्त
क्योंकि कई लोग पार्टी करने के लिए अपने साथ बीयर की बोतलें ले कर आए थे इसलिए पुलिस ने एहतियातन एम्बुलेंस भी बुला ली थी. आस पड़ोस वालों को परेशानी तो हुई ही, वे इस बात से हैरान थे कि जब लोग थेसा को जानते ही नहीं हैं तो भले उसे शुभकामना देने या उसकी पार्टी में शरीक होने आए ही क्यों हैं. भीड़ में मौजूद एक लड़के ने बताया कि थेसा फेसबुक पर उसके एक दोस्त के दोस्त की दोस्त है.
थेसा कहां गई?
भीड़ में अधिकतर स्कूली बच्चे थे जो अच्छे मौसम और छुट्टी के दिन का दोस्तों के साथ आनंद लेने वहां पहुंच गए थे. भीड़ दिन भर 'हैपी बर्थ डे थेसा' गाती रही, लेकिन बाद में पता चला कि थेसा वहां थी ही नहीं. थेसा अपना जन्मदिन मनाने के लिए कहीं और चली गई थी, क्योंकि उसे अपनी गलती का एहसास हो चुका था. दरअसल जब थेसा को भारी संख्या में लोगों ने न्योते का जवाब देना शुरू कर दिया, तो उसे पता चला कि गलती कहां हुई. हालांकि थेसा ने पार्टी करने से मना कर दिया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया
संपादन: महेश झा