1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मानवीय सहायता के लिए राजी लीबिया

१९ अप्रैल २०११

मोअम्मर गद्दाफी की लीबियाई सरकार देश में मानवीय सहायता लेने के लिए राजी हो गई है. संयुक्त राष्ट्र ने जानकारी दी कि मिसराता में मानवीय सहायता भेजे जाने के लिए सरकार मान गई है.

https://p.dw.com/p/10vvo
तस्वीर: AP

संयुक्त राष्ट्र की मानवीय राहत के लिए काम करने वाली संस्था ओसीएचए के प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों को गद्दाफी ने रियायत दी है.

संयुक्त राष्ट्र की मिसराता में मानवीय संकट को जांचने के लिए एक दल भेजने की योजना है फिर फैसला किया जाएगा कि जरूरी वस्तुएं कैसे पहुंचाई जाएं. रोजमर्रा की वस्तुओं, खाना, पानी दवाइयां जितनी जल्दी हो सकेगा पहुंचाया जाएगा.

NO FLASH Libyen Luftangriff Rebellen
तस्वीर: dapd

लीबिया के दूसरे सबसे बड़े शहर बेनगाजी में गद्दाफी की सेना और विद्रोहियों के बीच घमासान युद्ध हो रहा है.

सोमवार को बेनगाजी में संयुक्त राष्ट्र के एक प्रतिनिधि मंडल ने मिसराता में संघर्ष को तुरंत रोक देने की अपील की है. ओसीएचए की उपसचिव वेलेरी अमोस ने मिसराता और लीबिया के बाकी हिस्सों में जारी भीषण संघर्ष पर चिंता जताई है और गद्दाफी की सेना के क्लस्टर हथियारों के इस्तेमाल करने की कड़ी आलोचना की है.

Verletzter libyscher Rebell kommt ins Krankenhaus
तस्वीर: AP

अमोस त्रिपोली भी गई थीं जहां सरकार और संयुक्त राष्ट्र के बीच सहमति बनी कि मानवीय सहायता के लिए संयुक्त राष्ट्र वहां जा सकता है.

अंतरराष्ट्रीय मीडिया में उन बच्चों और दूसरे घायलों की तस्वीरें हैं जो सरकार और विद्रोहियों के बीच सशस्त्र संघर्ष में किसी रॉकेट या बम का शिकार हुए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें