मार्श और हैडिन ऑस्ट्रेलिया टीम में नहीं
३० जनवरी २०१२मार्श ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था और इसके बाद से वह लगातार ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा रहे हैं. लेकिन हाल में खत्म हुए टेस्ट मैच सीरीज में उनका प्रदर्शन औसत रहा और इसकी कीमत उन्हें चुकानी पड़ी. मार्श की यह पहली टेस्ट सीरीज थी. मेजबान टीम ने भारत को भले ही 4-0 से रौंद कर टेस्ट सीरीजी जीती हो लेकिन इस दौरान छह पारियों में मार्श ने सिर्फ 17 रन बनाए. वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे के लिए जिन खिलाड़ियों का नाम जारी किया है, उसमें मार्श नहीं हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख चयनकर्ता जॉन इनवेरेरिटी ने कहा, "शॉन मार्श खुद अपने हालिया फॉर्म से निराश हैं. वह इस बार के लिए बाहर हैं लेकिन भविष्य में हम उनके नाम के बारे में सोचते रहेंगे. जैसा कि कहा जाता है कि क्लास हमेशा के लिए होता है और फॉर्म अस्थायी होता है."
टीम के उप कप्तान हैडिन भी भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में कुछ बहुत ज्यादा नहीं कर पाए और उनकी भी आलोचना हुई है. उन्हें भी वनडे मैचों के लिए आराम दिया गया है और उनकी जगह 24 साल के मैथ्यू वेड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करेंगे. कुल मिला कर चार नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. वेड के अलावा ऑलराउंडर डेन क्रिस्टियान, बल्लेबाज पीटर फॉरेस्ट और मिचेल मार्श भी टीम में रखे गए हैं. यह वनडे मुकाबला पांच फरवरी से शुरू हो रहा है.
टीम में ब्रेट ली, रिकी पोंटिंग और हसी बंधुओं के तौर पर तजुर्बेकार खिलाड़ी भी भरे पड़े हैं. इनवेरेरिटी का कहना है, "हम भारत और श्रीलंका के खिलाफ शानदार शुरुआत चाहते हैं. हमने ऐसी टीम चुनी है, जो मुकाबले जीत सकती है और जिससे भविष्य का रास्ता भी साफ हो सकता है."
तीन देशों की वनडे सीरीज का कार्यक्रम इस तरह हैः
5 फरवरीः भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न
8 फरवरीः भारत बनाम श्रीलंका, पर्थ
10 फरवरीः ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, पर्थ
12 फरवरीः भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड
14 फरवरीः भारत बनाम श्रीलंका, एडिलेड
17 फरवरीः ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, सिडनी
19 फरवरीः भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिसबेन
21 फरवरीः भारत बनाम श्रीलंका, ब्रिसबेन
24 फरवरीः ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, होबार्ट
28 फरवरीः भारत बनाम श्रीलंका, सिडनी
2 मार्चः ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, मेलबर्न
4 मार्चः पहला फाइनल, ब्रिसबेन
6 मार्चः दूसरा फाइनल, एडिलेड
8 मार्चः तीसरा फाइनल, एडिलेड
रिपोर्ट: एजेंसियां/ए जमाल
संपादन: ओ सिंह