माली में फ्रांसीसी दूतावास पर धमाका
६ जनवरी २०११गैस सिलिंडर के धमाके से दूतावास को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ लेकिन दो लोग घायल हो गए. ये दोनों माली के नागरिक हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया. वह ट्यूनेशिया का नागरिक है और एक पुलिस अधिकारी के अनुसार उसने अल कायदा का सदस्य होने का दावा किया है.
पैरिस में फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय की एक प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की है, लेकिन सिर्फ एक व्यक्ति के घायल होने की बात कही है. प्रवक्ता ने कहा है कि धमाका कोई दुर्घटना नहीं थी. लेकिन हमले के मकसद का पता नहीं चला है.
पश्चिम अफ्रीकी देश माली पहले फ्रांस का उपनिवेश था और वह उन देशों में शामिल है जहां अल कायदा सक्रिय है. इस गुट ने 2010 में पड़ोसी नाइजर से 5 फ्रांसीसी नागरिकों और 2 अन्य कामगारों को बंधक बनाने की जिम्मेदारी ली थी. माना जाता है कि उन्हें पकड़ कर माली ले आया गया.
बामको में फ्रेंच हाई स्कूल को गुरुवार को बंद रखने की घोषणा की गई है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: वी कुमार