1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माल्या के लिए धोनी 26 करोड़ के

३ दिसम्बर २०१०

भारत के लिकर किंग विजय माल्या ने महेंद्र सिंह धोनी को 26 करोड़ की भारी रकम देकर अपनी शराब कंपनी के ब्रैंड प्रमोशन के लिए चुना है. इस करार के साथ ही विज्ञापन की दुनिया में धोनी आमिर खान और शाहरूख के पास पहुंच गए हैं.

https://p.dw.com/p/QOke
तस्वीर: AP

किसी भारतीय क्रिकेटर को एक ब्रैंड के प्रमोशन के लिए मिलने वाली ये सबसे बड़ी रकम होगी. धोनी अगले तीन साल तक माल्या की शराब कंपनी मैक्डॉवेल्स नंबर 1 के सोडा का प्रचार करेंगे. ये विज्ञापन अगले साल वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले जनवरी में ही देश के टीवी चैनलों और होर्डिंग्स पर नजर आने लगेगा.

हर साल के लिए उन्हें आठ करोड़ से ज्यादा की रकम मिलेगी. इतनी बड़ी रकम आज तक सचिन तेंदुलकर को भी किसी ब्रैंड के प्रमोशन के लिए नहीं मिली. विज्ञापन की दुनिया में अब उनसे आगे सिर्फ आमिर खान ही हैं जिन्होंने इसी साल एक मोबाइल फोन की सेवा देन वाली कपनी के साथ 30 करोड़ रुपये में करार किया. धोनी के लिए इससे पहले सबसे बड़ा करार रीबोक के साथ था जिसने पांच साल के लिए करीब 30 करोड़ रुपये दिए.

Mahendra Singh Dhoni
तस्वीर: AP Images

धोनी के लिए विज्ञापन का करार करने वाली कंपनी ने उन्हें 200 करोड़ से ज्यादा रुपये में खरीदा है. फिलहाल 22 कंपनियों के प्रमोशन में धोनी का चेहरा इस्तेमाल होता है. टी-20 के पहले वर्ल्ड कप से टीम इंडिया की कमान संभालने वाले धोनी के सितारे तभी से बुलंदी पर हैं. फोर्ब्स पत्रिका ने उन्हें सबसे ज्यादा कमाई करने वाला क्रिकेटर बताया है और इस मामले में वो सचिन से भी आगे हैं. पिछले साल धोनी ने करीब 45 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

हालांकि इस करार के साथ एक उलझन भी जुड़ी है. धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हैं जो माल्या की रॉयल चैलेंजर्स की प्रतिद्वंदी है. सुपरकिंग्स टीम का मालिक इंडियन सीमेंट है जिनके साथ आईपीएल के दौरान हितों के टकराव की बात हो सकती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें