मीरपुर के राजा हैं कोहली
१९ मार्च २०१२ये चारों शतक कोहली ने भारतीय उप महाद्वीप के देशों के खिलाफ बनाए हैं. करीब साढ़े तीन साल पहले अगस्त, 2008 में वनडे करियर की शुरुआत करने वाले कोहली को पहला शतक लगाने में एक साल से ज्यादा का वक्त लगा और श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में दिसंबर, 2009 में उन्होंने पहली सेंचुरी जड़ी. इसके बाद ढाका का नंबर आया, जब जनवरी, 2010 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 102 रन की नाबाद पारी खेली.
पिछले साल जब भारत ने वर्ल्ड कप में अपना अभियान शुरू किया, तो पहले मैच में वीरेंद्र सहवाग ने शानदार 175 रन बनाए. उसी मैच में विराट कोहली ने भी शतक जड़ा, जो वीरू की बड़ी पारी के सामने फीका रह गया. हालांकि उस मैच में भी कोहली 100 रन पर नाबाद रहे. ढाका ग्राउंड पर कोहली के बाकी के दो शतक इसी साल एशिया कप के दौरान लगे.
कोहली ने सबसे ज्यादा तीन शतक श्रीलंका के खिलाफ बनाए हैं, जबकि इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ उनके नाम दो दो शतक हैं. बाकी के एक एक शतक पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज के खिलाफ बने.
पाकिस्तान के खिलाफ विशालकाय स्कोर बनाने के साथ ही कोहली इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने तीन शतकों की मदद से 730 रन बनाए हैं और उनका औसत 73 रन का है. उन्होंने जिन 11 मैचों में शतक बनाए हैं, उनमें से भारत को 10 में जीत मिली है. एशिया कप में बनाए गए शतक के साथ ही विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वनडे में इससे पहले ब्रायन लारा ने 2005 में 156 रन बनाए थे.
कोहली के अलावा भारत के महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली ने भी वनडे क्रिकेट में 183 रनों की पारी खेली है. एक पारी में इनसे ज्यादा सिर्फ आठ बल्लेबजों ने स्कोर किया है, जिसमें भारत के वीरेंद्र सहवाग (219 रन) और सचिन तेंदुलकर (200 नाबाद) के दोहरे शतक भी शामिल हैं. वनडे में सिर्फ इन्हीं दोनों बल्लेबाजों ने डबल सेंचुरी लगाई है.
इस पारी के साथ ही कोहली के वनडे मैचों में 3590 रन हो गए हैं, जिनमें 11 शतकों के अलावा 21 अर्धशतक शामिल हैं. उनके नाम आठ टेस्ट में एक शतक भी है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः एन रंजन