मुंबई में तेल रिसाव पर पीएम ने तलब की रिपोर्ट
९ अगस्त २०१०प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुंबई समुद्र तट पर दो मालवाहक जहाजों की टक्कर के बाद जारी तेल रिसाव को अब तक काबू में न कर पाने पर जहाजरानी मंत्रालय से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक गत शनिवार को हुई इस घटना पर प्रधानमंत्री ने गंभीर चिंता जाहिर की है. इस बीच राज्य सभा में भी यह मुद्दा उठाया गया जहां पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने बताया कि पनामा के दोनों जहाजों एमएससी चित्रा और एमवी खलीजा के मालिकों के खिलाफ महाराष्ट्र पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
इधर नौसेना और तटरक्षक बल के जवान तेल रिसाव पर काबू पाने के लिए लगातार मशक्कत कर रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण ने स्थिति को चिंताजनक बताते हुए इस पर यथाशीघ्र काबू पाने का भरोसा दिलाया है. हालात की गंभीरता के मद्देनजर महाराष्ट्र और पड़ोसी राज्य कर्नाटक के तटवर्ती जिलों में हाई अलर्ट जारी कर मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गई है.
टक्कर के कारण एक जहाज में लदे 200 कंटेनर समुद्र में बिखर गए हैं और इनमें से तेल का रिसाव हो रहा है. अधिकारियों ने कंटेनरों में डीजल, पेट्रोल और घातक रसायन भरे होने की जानकारी दी है.
घटना से उत्पन्न पर्यावरण चुनौती से तत्काल निपटने के लिए मुंबई में आला अधिकारियों की बैठक चल रही है. इस बीच मुंबई के जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह पर फिलहाल कामकाज बंद कर दिया गया है. नौसेना हालात के सामान्य होने की समीक्षा करने के बाद ही कामकाज सुचारु करने की अनुमति देगी.
रिपोर्टः एजेंसियां, निर्मल
संपादनः आभा एम