मुंबई में बम धमाके
१३ जुलाई २०११टेलिविजन रिपोर्टों में कहा गया है कि तीन धमाके हुए हैं और उनमें कम से कम दस लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया है कि दो धमाके शहर के दक्षिणी इलाके में हुए जबकि एक धमाका केंद्रीय मुंबई में हुआ. एक धमाका भीड़ भरे बाजार में होने की खबर है.
भारतीय मीडिया का कहना है कि धमाके दादर, झावेरी बाजार और ऑपेरा हाउस के इलाके में हुए हैं. पुलिस ने दादर के धमाके की पुष्टि कर दी है. यह साफ नहीं है कि क्या ये धमाके आतंकी हमले का हिस्सा हैं. पुलिस ने हताहतों के बारे में कोई आंकड़ा नहीं दिया है. टेलिविजन रिपोर्टों में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से 4 लोगों के मरने की बात कही जा रही है.
मुंबई में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पुलिस कंट्रोल रूम के एक अधिकारी ने कहा है कि इमरजेंसी सर्विसेस और बम निरोधक दस्तों को मौके पर भेजा गया है.
मुंबई में 2008 में पाकिस्तान समर्थित आतंकी दलों ने बड़ा आतंकी हमला किया था जिसमें 166 लोग मारे गए थे. इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध और बिगड़ गए थे.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: आभा एम