1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुझे प्रलोभन की तरह इस्तेमाल किया: सानिया

२७ जून २०१२

भारत में टेनिस की ओलंपिक टीम में जारी विवादों के बीच अब सानिया मिर्जा ने भारतीय टेनिस संगठन को आड़े हाथों लिया है. सानिया का कहना है कि लिएंडर पेस को शांत करने के लिए उनका इस्तेमाल किया गया.

https://p.dw.com/p/15Ltt
तस्वीर: dapd

महेश भूपति और रोहन बोपन्ना के मना करने के बाद टेनिस असोसिएशन ने डबल्स मास्टर लिएंडर पेस को जूनियर खिलाड़ी के साथ जोड़ी में रखा था. जिससे पेस नाराज हैं. अब सानिया का कहना है कि ऑल इंडिया टेनिस असोसिएशन आएटा ने उन्हें पेस को शांत करने के लिए प्रलोभन के तौर पर इस्तेमाल किया.

आरंभिक विवादों के बाद आएटा ने तय किया है कि वह ओलंपिक्स में पुरुष डबल्स के लिए दो टीमें भेजेगी. पिछले गुरुवार को संगठन ने घोषणा की थी कि पेस विष्णु वर्धन के साथ खेलेंगे जबकि महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की साझेदारी बनी रहेगी. संगठन ने यह भी कहा कि पेस मिक्स्ड डबल्स में सानिया मिर्जा के साथ खेलेंगे.

आएटा की इस घोषणा को समझौते के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि पुरुषों के डबल्स में दुनिया में सात नंबर की रैंकिंग वाले खिलाड़ी को काफी जूनियर खिलाड़ी के साथ खड़ा किया जा रहा है. सानिया मिर्जा ने कहा, "भारतीय टेनिस के एक असंतुष्ट कद्दावर खिलाड़ी को शांत करने के लिए जिस अपमानजनक तरीके से मेरा चारे की तरह इस्तेमाल किया गया, उससे मुझे निराशा हुई."

Commonwealth Games Indien Tennis Leander Paes Flash-Galerie
तस्वीर: AP

सानिया कहा कि इस पूरी घटना से पुरुषवादी व्यवहार की बू आती है. 25 साल की सानिया कहती हैं कि लगता है जैसे उनका इस्तेमाल मुआवजे के लिए किया जा रहा है. "यह भारतीय महिला के तौर पर अपमानजनक है. इसकी आलोचना की जानी चाहिए. भले ही देश के सबसे बड़े टेनिस संगठन ने ऐसा किया हो."

आएटा अध्यक्ष अनिल खन्ना टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे. सानिया मिर्जा भी महेश भूपति के साथ हाल में खेलती रही हैं और भूपति के साथ ही उन्होंने फ्रेंच ओपन टेनिस मिक्स्ड डबल्स का खिताब भी जीता था. सानिया ने वैसे तो कहा है कि जिसके भी साथ उसे खेलने को कहा जाएगा वह खेलेंगी और साझीदार के कारण लंदन में उनका खेल प्रभावित नहीं होगा. "मैं विश्वास दिलाती हूं कि इन मुश्किल पलों को मैं अपने प्रदर्शन में आड़े नहीं आने दूंगी."

विश्व सिंगल रैंकिंग में मिर्जा 246 नंबर आ गई हैं. अपना आखिरी एकल खिताब उन्होंने 2005 में हैदराबाद ओपन जीता था. एक समय में सानिया की रैंकिंग दुनिया में 27वीं थी.

एएम/एमजे (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें