मुन्ना जाएंगे दुनिया की सैर पर!
८ मई २००९सुप्रीम कोर्ट ने बॉलिवुड सूपरस्टार संजय दत्त को विदेश जाने की इजाज़त दे दी है. शुक्रवार को दिए गए आदेश के मुताबिक, अपनी फिल्मों की शूटिंग करने वे छह महीने के लिए भारत से बाहर जा सकेंगे. उनके पास शूटिंग ख़त्म करने के लिए 5 जनवरी 2010 तक का वक़्त है, जिसके बाद उन्हें अपना पासपोर्ट सीबीआई के सौंप देना होगा.
ऑल द बेस्ट फन बिगिन्स, नो प्रॉबलेम, डबल धमाल, सनकी और इडियन्स नाम के पांच फिल्मों की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, ज़ांबिया और नामीबिया में होगी. संजय दत्त ने इन फिल्मों पर काम जारी रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट को अर्ज़ी दी थी.
1993 में मुंबई बम हमलों के सिलसिले में संजय दत्त को टाडा के अंतर्गत सज़ा दी गई है. इस वजह से वह अदालत की इजाज़त के बिना देश से बाहर नही जा सकते. नवंबर 2007 से संजय ज़मानत पर हैं और इस साल आम चुनावों में भी खड़े होने वाले थे. बहरहाल, उसकी इजाज़त नहीं मिल पाई थी.
रिपोर्ट- पीटीआई/ म गोपालकृष्णन
संपादन- उज्जवल भट्टाचार्य