1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेक्सिको के मशहूर गायक वेगा की हत्या

२८ जून २०१०

मेक्सिको के मशहूर गायक सेर्गिओ वेगा की गोली मारकर हत्या. वारदात से ठीक पहले वेगा की हत्या की अफवाहें उड़ी थी, जिन्हें गायक ने खुद खारिज किया. लेकिन थोड़ी ही देर बाद उन्हें गोली मार दी गई.

https://p.dw.com/p/O4jO
तस्वीर: AP

सेर्गिओ वेगा एक संगीत समारोह में हिस्सा लेने के बाद लौट रहे थे तभी उन्हें गोली मार दी गई. स्थानीय मीडिया के मुताबिक वेगा एक कांन्सर्ट के बाद वापस आ रहे थे. इसी दौरान उनकी कार पर फायरिंग की गई. वेगा घायल हो गए और गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठे. वारदात के वक्त वेगा की कार के पीछे एक ट्रक भी चल रहा था, उस पर सवार यात्री ने यह जानकारी दी.

वेगा की हत्या के लेकर कई तरह की अन्य खबरें और अफवाहें भी सामने आ रही हैं. कहा जा रहा है कि हत्यारे ने वेगा के सिर और छाती पर गोली मारी. पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि कार की ड्राइविंग सीट वाले दरवाजे पर गोली के निशान मिले हैं.

हैरानी की बात है कि वेगा की हत्या से पहले ही मेक्सिको में उनके मर्डर की अफवाहें फैल गई थीं. वेगा ने खुद इनका खंडन किया लेकिन कुछ ही घंटों बाद वाकई में उनकी हत्या हो गई. मेक्सिको में कई संगीतकारों और गायकों की हत्या हो चुकी है. कलाकार अक्सर ड्रग माफियाओं के कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं और विरोधी गुट उन्हें अपना निशाना बनाता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: प्रिया एसेलबॉर्न