1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेक्सिको होकर हजारों भारतीय अमेरिका में अवैध रूप से घुसे

७ फ़रवरी २०११

मीडिया में आई खबरों में कहा जा रहा है कि मेक्सिको के रास्ते पिछले साल हजारों भारतीय अमेरिका में अवैध रुप से पहुंच गए. इनमें से ज्यादातर युवा हैं जो गरीब गांवों से नौकरी की तलाश में आए हैं.

https://p.dw.com/p/10BpG
तस्वीर: Elizabeth Mireles Vázquez

अमेरिकी अखबार लॉस एंजिल्स टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक अब तक 1600 लोगों को अवैध रूप से अमेरिका में घुसने के आरोप में पकड़ा गया है. अमेरिकी सीमा प्रशासन के मुताबिक, "ठीक ठीक संख्या का पता नहीं लेकिन माना जा रहा है कि हजारों लोग सीमा में घुस आए हैं. इस बात की तस्दीक कोर्ट के दस्तावेज से हो जाती है. डिटेंशन सेंटर भरे हुए हैं और जांच चल रही है."

Metro Mexiko City
तस्वीर: AP

रिपोर्ट में कहा गया है कि लोगों को तेजी से बढ़ रही मानव तस्करी के जरिए यहां भेजा जा रहा है. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि यहां आने वाले ज्यादातर लोग युवा हैं और उनका कहना है कि राजनीतिक या धार्मिक अत्याचारों के कारण देश छोड़ कर आए हैं. हालांकि अधिकारियों के मुताबिक ये लोग अमेरिका में मौजूद आर्थिक मौकों का फायदा उठाने यहां आए हैं. ये लोग यहां आने के लिए एजेंटों को 6 से 10 लाख रुपये देते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर प्रवासी पंजाब और पश्चिमी गुजरात के हैं जिनके नाम के आखिर में पटेल या सिंह है.

पिछले साल के आखिरी तीन महीनों में ही टेक्सास से 650 लोगों को पकड़ा गया. रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण पश्चिमी सीमा पर पकड़े जाने वाले अवैध प्रवासियों में लातिन अमेरिकियों के बाद अब भारतीय सबसे ज्यादा हैं. अचानक से अवैध प्रवासियों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी ने सीमा प्रशासन और जजों को भी चक्कर में डाल दिया है. रिपोर्ट में प्रवासन और सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग के निदेशक कुमार किब्बल का ये बयान भी छपा है, "नाटकीय रूप से बहुत तेजी आई है, हम मानव तस्करी के रास्तों की पहचान कर उन्हें बंद करना चाहते हैं क्योंकि ये संवेदनशील मामला है. ये लोग जाने या अनजाने रूप से अमेरिका में लोगों की तस्करी कर रहे हैं और इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को बड़ा खतरा है."

2009 में सीमा गश्ती दल ने दक्षिण पश्चिम के पूरे सीमावर्ती इलाके से 99 लोगों को गिरफ्तार किया था. अमेरिका तक पहुंचने के लिए ज्यादातर भारतीयों की यात्रा मुंबई या दुबई से शुरू होती है. इसके बाद ये दक्षिण अमेरिका में इक्वेडोर या वेनेजुएला जैसे देशों तक पहुंचते हैं. मेक्सिको में ग्वाटेमाला इनके लिए बीते सालों में बड़े रास्ते के रूप में उभरा है. ग्वाटेमाला मेक्सिको सीमा तक पहुंचने के बाद अवैध प्रवासी बस या निजी गाड़ियों से मेक्सिको अमेरिका सीमा तक पहुंच जाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मेक्सिको के संगठित अपराधियों के गुट इस काम में उनकी मदद कर रहे हैं जो पैसा लेकर इन्हें अपने रास्ते से गुजरने देते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा