1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेरे सबसे यादगार मैचों में: पोंटिंग

५ अक्टूबर २०१०

भारत में आज तक एक भी मैच नहीं जीत पाने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग मोहाली के टेस्ट मैच को अपनी जिन्दगी के बेहतरीन मैचों में गिनते हैं. लक्ष्मण की बेमिसाल पारी की मदद से भारत ने यह मैच एक विकेट से जीत लिया.

https://p.dw.com/p/PVtO
याद रहेगा मोहाली टेस्टतस्वीर: AP

एक जीती बाजी हारने के बाद निश्चित तौर पर थोड़े दुखी दिख रहे पोंटिंग ने कहा, "यह मेरे अब तक के करियर का सबसे रोमांचक और सबसे अच्छा मैच रहा. और मैंने लगभग 150 टेस्ट मैच खेल लिए हैं."

Indien Cricket Mahendra Singh Dhoni VVS Laxman
लाजवाब लक्ष्मणतस्वीर: UNI

पोंटिंग ने इशांत और लक्ष्मण की जम कर तारीफ की, "इशांत लक्ष्मण की पार्टनरशिप कमाल की रही. इसी ने तो पासा पलट दिया." ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्मण का शानदार करियर रिकॉर्ड रहा है और उन्होंने सबसे ज्यादा बार 150 से ज्यादा रन उसी टीम के खिलाफ बनाए हैं. उनकी पारियों में 2001 में कोलकाता के इडेन गार्डेन पर 281 रन भी शामिल है, जिसे क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारियों में गिना जाता है.

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपने तजुर्बेकार बल्लेबाज की भूरी भूरी प्रशंसा की. धोनी ने कहा, "वह लाजवाब बल्लेबाज हैं. अगर वह क्रीज पर हैं, तो आप जैसे चाहें फील्डिंग सेट कर लें. वह स्ट्राइक बदलते रहेंगे. चौके लगाते रहेंगे. वह शानदार बल्लेबाज हैं. वह बेहद खास हैं."

धोनी ने माना कि खेल के आखिरी दिन धड़कनें बढ़ गई थीं. उन्होंने कहा कि इससे भी लगता है कि टेस्ट क्रिकेट का अपना अलग मजा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें