मेसी का विजय अभियान और आगे
१३ दिसम्बर २०१२बीते रविवार को ही मेसी ने 86 गोल कर के 40 साल पुराने गेर्ड म्युलर का रिकॉर्ड तोड़ा था. इसके बाद बुधवार को इस आंकड़े को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने महज 11 मिनट लिए. डेविड विया बायीं तरफ से गेंद को लेकर आगे बढ़े और ठीक गोलपोस्ट के पास गेंद को मेसी के हवाले किया. मामला इतना नजदीकी था कि कोर्दोबा का गोलकीपर बस देखता ही रह गया. बहुत दमदार टीम सामने न होने के बाद भी बार्सिलोना बुधवार को अपनी पूरी ताकत साथ लेकर मैदान में उतरी और मुकाबले को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में रखा. खेल के 74वें मिनट में थिएगा अल्कंतारा ने एक बार फिर गेंद मेसी के हवाले की और मेसी ने गोलपोस्ट के हवाले.
बार्सिलोना के कोच टीटो विलानोवा ने कहा कि पिछले हफ्ते चैम्पियंस लीग की मैच के दौरान बेन्फिका में घायल होने के बाद मेसी की गोलों के लिए भूख और बढ़ गई है. विलानोवा ने कहा, "मुझे लगता है कि बेनिफिका के खिलाफ मुकाबले के बाद वह इतना खुश हैं कि और ज्यादा प्रेरणा से भर गए हैं." 25 साल के मेसी लगातार तीन साल से वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द इयर का अवॉर्ड जीत रहे हैं. विलानोवा ने मेसी के बारे में यह भी कहा कि वो अब भी किशोरों की तरह खेलते हैं. विलानोवा के मुताबिक, "मेसी के दिमाग की सबसे बड़ी बात यह है कि वह एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में अब भी वैसे ही खेल रहे हैं जैसे कभी किशोर की तरह खेला करते थे. उनका करियर और जो कुछ उन्होंने हासिल किया है, इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था." वीलानोवा ने कहा कि वह मेसी को खेलते देखना बहुत पसंद करते हैं और उम्मीद करते हैं कि अभी यह सफर बहुत आगे जाएगा."
मेसी फुटबॉल को विदा कहने से पहले बहुत सारे रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने वाले हैं, ऐसा मानने वालों की कमी नहीं है. 192 गोलों के साथ वह ला लीगा में बार्सिलोना के सबसे बड़े फुटबॉलर पहले ही बन चुके हैं. यूरोप के बेहतरीन फुटबॉल क्लबों के मुकाबले चैम्पियंस लीग के पिछले चार सत्रों में उन्होंने सबसे ज्यादा 56 गोल किए हैं.
विलानोवा की टीम ला लीगा में बाकियों के मुकाबले कम से कम छह अंकों के अंतर से पहले स्थान पर है. मेसी के पास अभी इस साल के कैलेंडर में अपने गोलों का आंकड़ा बढ़ाने के लिए कुछ और मौके हैं. कोरदोबा और बार्सिलोना के बीच ही ला लीगा में दो और मुकाबले होने हैं.
मेसी जर्मनी के मशहूर खिलाड़ी गेर्ड म्युलर से भी तीन गोल आगे हैं लेकिन उनके रिकॉर्ड पर सवाल उठाया जा रहा है. ब्राजीलियाई फ्लेमिंगो के रिसर्च और सांख्यिकी विभाग के प्रमुख ब्रूनो लुसेना ने ब्राजील के खेल अखबार लांस से कहा है कि उन्होंने गोलों की गिनती की है और मेसी का रिकॉर्ड वैध नहीं है. ब्रूनो के मुताबिक जिको ने 1979 में 89 गोल किए थे. हालांकि उनके बयान की अभी पुष्टि नहीं की जा सकी है.
एनआर/एमजी (रॉयटर्स)