मैथ्यूज, नेहरा फाइनल से बाहर
१ अप्रैल २०११सेमीफाइनल में धोनी ने नेहरा को खिलाकर एक दांव खेला जो कामयाब रहा. नेहरा ने बढ़िया गेंदबाजी की. लेकिन फाइनल में वह नहीं खेल पाएंगे.
महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, "आशीष नेहरा फाइनल में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उनकी उंगली कई जगह से टूटी है."
नेहरा की जगह कौन खेलेगा, इसका फैसला अभी नहीं किया गया है.
वैसे मुरलीधरन भी चोटिल है, लेकिन अपने जीवन के आखिरी वनडे मैच में हर हालत में उनके खेलने की बात कही जा रही है. औपचारिक रूप से अब तक इतना ही कहा गया है कि चोटिल एंजेलो मैथ्यूज के स्थान पर सूरज रांदीव को टीम में शामिल किया गया है. मैथ्यूज का न खेलना श्रीलंका की टीम के लिए एक गहरा धक्का है. वह तेज गेंदबाज हैं, जबकि रांदीव ऑफ स्पिनर हैं. इसके अलावा कहने को तो दोनों ऑलराउंडर हैं, लेकिन मिडल ऑर्डर में मैथ्यूज की उपस्थिति श्रीलंका की बल्लेबाजी को मजबूत करती थी, रन रेट में तेजी लाती थी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मैथ्यूज को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी और बाद में साथ में रनर लेकर उन्हें बल्लेबाजी करनी पड़ी. चोट में सुधार न होने की वजह से आईसीसी की तकनीकी समिति से उनके स्थान पर सूरज रांदीव को टीम में शामिल करने का अनुरोध किया गया था, जिसे मान लिया गया है.
सूरज रांदीव पिछले साल श्रीलंका की टीम के नियमित सदस्य थे, लेकिन वर्ल्ड कप की टीम में रंगना हेराथ और अजंता मेंडिस के शामिल किए जाने से उन्हें जगह नहीं मिल पाई थी. अगर वे ग्यारह की टीम में होते हैं, तो इसका मतलब यह होगा कि श्रीलंका की टीम तीन स्पिनरों के साथ खेलेगी.
रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ
संपादन: ए कुमार