मैदान पर लौटेंगे लारा!
१७ अप्रैल २०१०2007 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने वाले लारा की इंग्लैंड के काउंटी क्लब सरे के साथ बातचीत निर्णायक दौर में पहुंच गई है. सरे के मुताबिक लारा उनकी टीम का हिस्सा बनने के लिए रज़ामंद हो गए हैं. लारा की क़रीब तीन साल बाद हो रही वापसी को लेकर सरे ने कुछ जानकारी सार्वजनिक भी की है. सरे के प्रवक्ता ने कहा, ''ब्रायन लारा को संभवतया क्लब में लाने के लिए बातचीत चल रही है.''
टेस्ट क्रिकेट में पहले 375 और फिर 400 रन का रिकॉर्ड बना चुके लारा भी वापसी के लिए तैयार दिख रहे हैं. ओवल के मैदान पर उन्होंने इस हफ़्ते काफ़ी नेट प्रैक्टिस है. इसी दौरान उनकी और सरे के क्रिकेट मैनेजर क्रिस एडम्स की बातचीत होती रही. लारा और सरे के सीईओ पॉल शेल्डन भी मुलाकात कर चुके हैं.
हालांकि अभी यह साफ़ नहीं हो सका है कि लारा आईपीएल में भी खेलेंगे या नहीं. कुछ दिनों पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि लारा आईपीएल की नई टीम कोच्चि की ओर से खेल सकते हैं. बहरहाल क्रिकेट की दुनिया के इस पूर्व महान खब्बू बल्लेबाज़ के लिए अब शानदार वापसी भी एक चुनौती होगी. अभी इसमें कोई शक़ नहीं कि उम्र का 41वां बसंत देखने की तैयारी कर रहे लारा को मौजूदा दौर में भी कई क्लब और टीमें हाथों हाथ ख़रीदना चाहती हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: आभा मोंढे