मैनचेस्टर खिताबी जीत के करीब
९ मई २०११रविवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड ने चेल्सी को 2-1 से हराकर खिताब पर अपना दावा पक्का कर दिया. मैनचेस्टर ने इस मैच में धमाके से जीत दर्ज की. उसने पहला गोल खेल शुरू होने के सिर्फ 37 सेकंड के बाद दाग दिया. इसके लिए पार्क जी-सुंग के एक पास को खावियर हेर्नान्डेज ने खूबसूरती से गोल में तब्दील कर दिया.
मैनचेस्टर को दूसरा गोल 23वें मिनट में मिला जब कप्तान नेमान्या विदिच के हेडर ने गेंद को गोल में पहुंचा दिया. पहले हाफ में ही 2 गोल की बढ़त के बाद तो मैनचेस्टर को बस अपने गोल की सुरक्षा करनी थी. और 69वें मिनट तक तो उसने चेल्सी को गोल के पास तक नहीं फटकने दिया.
69वें मिनट में फ्रांक लैंपर्ड ने एक गोल करके चेल्सी की उम्मीदों को जीवनदान दिया. लेकिन उम्मीदों को जीत की खुशी में बदलने की ताकत इस एक गोल में नहीं थी. और चेल्सी के खिलाड़ी और कोई गोल नहीं कर सके.
अब मैनचेस्टर के दो मैच बाकी हैं. ब्लैकबर्न रोवर्स और ब्लैकपूल दोनों ही प्रतिद्वन्द्वी कमोबेश कमजोर हैं जिनके खिलाफ मैनचेस्टर को सिर्फ एक अंक हासिल करना है.
37 साल के गिग्स और मैनेजर एलेक्स फर्ग्युसन अपना 12वां प्रीमियर लीग खिताब जीतने के करीब हैं. ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर मैच जीते के बाद फर्ग्युसन ने खुशी से झूमते फैन्स के सामने झुककर उनका अभिवादन किया. गिग्स ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, "यह हमारे लिए एक बड़ा कदम है. आंकड़ों में तो अभी हम खिताब नहीं जीते हैं लेकिन हम उसके करीब पहुंच चुके हैं."
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः उभ