1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोंजा में हैमिल्टन और मैक्लैरेन का जलवा

८ सितम्बर २०१२

रविवार को इटली में मोंजा की ट्रैक पर जब फर्राटा कारों की रेस शुरू होगी तो सामने की ओर मैक्लैरेन का जलवा होगा. हैमिल्टन जहां पोल पोजिशन पर होंगे वही उनके टीम साथी जेन्सन बटन दूसरे नंबर पर.

https://p.dw.com/p/165Tu
तस्वीर: Getty Images

मैक्लैरेन को इस साल की फॉर्मूला रेस के सत्र में लगातार तीसरी बार पोल पोजिशन हासिल हुई है जबकि हैमिल्टन को कुल 23वीं बार सबसे आगे से रेस शुरू करने का मौका मिला है. पोल पोजिशन हासिल होने के बाद हैमिल्टन ने कहा, "मेरे ख्याल से अभ्यास मेरे लिए बेहद शानदार रहा है. मुझे नहीं लगा था कि लैप हर जगह इतना अच्छा होगा." हैमिल्टन 2008 में वर्ल्ड चैम्पियन रहे थे. उनके फॉर्मूला वन करियर पर सप्ताहांत में बड़ी चर्चा हुई और ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह मर्सिडिज की टीम में जा सकते हैं.

फेरारी के ब्राजीलियाई ड्राइवर फिलिपे मासा तीसरे नंबर पर आने में तो कामयाब रहे लेकिन उनके साथी और चैम्पियनशिप की दौड़ में फिलहाल सबसे आगे चल रहे फर्नांडो अलोंसो 10वीं पोजिशन ही हासिल कर पाए वो भी बड़ी मुश्किल से जो उनकी टीम के लिए घरेलू रेस है. ऑटोड्रोमो नाजियोनाले पर कोई 5.793 किलोमीटर लंबी लैप को हैमिल्टन ने महज एक मिनट 24.010 सेकेंड में पार कर अपनी पोल पोजिशन सुरक्षित कर ली.

भारत की फोर्स इंडिया टीम के ब्रिटिश ड्राइवर पॉल रियेस्टा ने भी अच्छी रफ्तार दिखाई और चौथे नंबर पर आने में कामयाब रहे. हालांकि उन पर पेनल्टी लगी है और उन्हें पांच स्थान पीछे जाना पड़ेगा. ऐसे में जर्मन ड्राइवर माइकल शूमाखर चौथे नंबर पर नजर आएंगे.

Formule 1Sebastian Vettel
तस्वीर: picture-alliance/dpa

मौजूदा चैम्पियन सेबास्टियन फेटल छठे नंबर पर. लगातार दो बार से चैम्पियन बन रहे सेबास्टियन फेटल के लिए यह साल उतना अच्छा नहीं रहा है. इस साल केवल बहरीन की ट्रैक पर उनका जादू चला और वो रेस जीतने में कामयाब हुए. इसे छोड़ दें तो आधी से ज्यादा रेस खत्म हो चुकी हैं और वो केवल तीन बार ही पोडियम पर जगह बना पाए हैं.

इटली रेस की फॉर्मूला वन साल की 12 वीं रेस है और इसे छोड़ कर आठ और रेस होनी बाकी हैं. फिलहाल फर्नांडो अलोंसो 164 अंक लेकर शीर्ष पर कायम हैं जबकि मौजूदा चैम्पियन रेड बुल के सेबास्टियन फेटल 140 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. फेटल के टीम साथी मार्क वेबर तीसरे नंबर पर हैं और उनके 132 अंक हैं.

लोटस टीम के किमी रायकोनेन के 131 अंक हैं जबकि हैमिल्टन के 117 अंक हैं और वो पांचवे नंबर पर हैं. पिछले हफ्ते बेल्जियम की रेस बटन ने जीती थी और वह चैम्पियनशिप में 101 अंकों के साथ छठे नंबर पर हैं. उससे पहले की रेस हैमिल्टन ने जीती थी पर इन दोनों में से कोई भी अब तक मोंजा में जीत हासिल नहीं कर सका है.

एनआर/एमजी (डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी