1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोइली की नाराजगी दूर, संभाली नई जिम्मेदारी

१३ जुलाई २०११

वीरप्पा मोइली ने भारत के नए कंपनी मामलों के मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है. कानून मंत्रालय से हटाने जाने पर नाखुशी जताने वाले मोइली अब अपनी नई जिम्मेदारी से खुश नजर आते हैं.

https://p.dw.com/p/11typ
मनमोहन और सोनिया से खुश मोइलीतस्वीर: www.inewsindia.com

बुधवार को नई दिल्ली में मोइली ने पत्रकारों से कहा, "मैं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से खुश हूं. उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी कुछ सोच कर ही दी होगी. वे जानते हैं कि मैं सुधारवादी हूं और जहां भी जाता हूं तो मेरा सुधारवादी एजेंडा रहता है."

2जी स्पेक्ट्रम मामले पर मोइली ने कहा, "इस मुद्दे को समझने के लिए आपको मुझे कुछ वक्त देना होगा, लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि पूरी तरह जांच पड़ताल के बिना कुछ भी पास नहीं होगा." नए मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालते हुए मोइली खुश दिखे. केंद्रीय मंत्रिमंडल के ताजा फेरबदल में जब उन्हें कानून मंत्रालय से हटाया गया तो शुरू में मोइली ने नाराजगारी जाहिर करते हुए कहा कि इसमें कुछ लोगों के स्वार्थ छिपे हैं.

बुधवार को उन्होंने 'इन स्वार्थों' पर कुछ भी कहने से मना कर दिया. अपनी नई जिम्मेदारी पर मोइली ने कहा, "मैंने कार्यभार संभाल लिया है. यह मेरे लिए नया नहीं है. कानून मंत्री रहते इस तरह की बहुत सी चीजें मेरे सामने आ चुकी हैं. यह मंत्रालय देश के भविष्य से जुड़ा है. एक नया विधेयक तैयार करना है और तात्कालिक चुनौती इस काम को आगे बढ़ाने की है. हम इस मंत्रालय को देश के विकास के लिए समर्पित करेंगे."

मोइली को ऐसे समय में कानून मंत्रालय से हटाया गया है जब सरकार को घोटालों से जुड़े कई मामलों में सुप्रीम कोर्ट में किरकिरी झेलनी पड़ी है. सलमान खुर्शीद को नया कानून मंत्री बनाया गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी