1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी बनाम सुषमा, बीजेपी में फिर महाभारत

२८ अक्टूबर २०१०

बीजेपी के शीर्ष नेताओं में एक बार फिर खुली कलह दिखाई पड़ने लगी है. सुषमा स्वराज और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी खुलकर भिड़ते दिखाई पड़ रहे हैं. विज्ञापनों से लेकर कर्नाटक के बागियों तक दोनों में खुली लड़ाई छिड़ी.

https://p.dw.com/p/Pqfe
तस्वीर: UNI

लोकसभा में विपक्षी की नेता सुषमा स्वराज के बयान से नरेंद्र मोदी आहत हैं. सूत्रों के मुताबिक मोदी ने इस सिलसिले में पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी से शिकायत भी की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के नेताओं को उन पर खुली टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. सुषमा स्वराज ने हाल ही में कहा था कि, ''गुजरात में मोदी का जादू बढ़िया चला, उन्होंने पंचायत चुनाव में शानदार जीत हासिल की. लेकिन उनके जादू की और जगह जरूरत नहीं है.''

मोदी को बीजेपी का स्टार प्रचारक माना जाता है. मीडिया की भाषा में उनके प्रचार को मोदी मैजिक कहा जाता है. इससे पहले बुधवार को ही एक विज्ञापन के जरिए भी सुषमा स्वराज पर निशाना साधा गया. गुजरात में स्थानीय चुनावों में बीजेपी ने जोरदार प्रदर्शन किया.

Narendra Modi
तस्वीर: AP

इसके हवाले से दिल्ली के कई अखबारों में प्रकाशित एक विज्ञापन में कहा गया, '' नरेंद्र मोदी गुजरात को विकास के रास्ते पर ले जाने के बाद आइए, भयंकर मुश्किलों से जूझते देश को निर्णायक दिशा दीजिए.'' ये विज्ञापन बीजेपी के मोदी धड़े ने दिया है. इसका सीधा अर्थ है कि मोदी को केंद्र की राजनीति में आना चाहिए. पार्टी का एक धड़ा मानता है कि केंद्रीय नेतृत्व के नेता सिर्फ टीवी स्टूडियो में बैठकर बातों के महल खड़ा सकते हैं.

मोदी और सुषमा स्वराज बीजेपी में दूसरी पंक्ति के नेता है. दोनों में काफी समय से तकरार होती आ रही है. जसवंत सिंह, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और लालकृष्ण आडवाणी की कलह को खत्म करने के लिए आरएसएस ने नितिन गडकरी को अध्यक्ष बनाया. कुछ समय विवाद शांत भी रहे. लेकिन अब फिर साफ हो गया है कि वह बीजेपी ही क्या जिसके नेता आपस में न झगड़े.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी