मोनाको के राजकुमार ने शादी का एलान किया
२५ जून २०१०यूरोप में इस पीढ़ी के राजकुमार और राजकुमारियों ने पुराने रिवाजों को दूर फेंक अपनी तरह से जीने का फैसला किया है. जहां वे पहले और राजसी घरानों में शादी करने को मजबूर थे. वहीं अब वे अपने जीवनसाथी खुद चुन रहे हैं. मोनाको के प्रिंस एलबर्ट भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं. बुधवार को प्रिंस एलबर्ट ने चार्लीन विनस्टॉक के साथ अपने विवाह का औपचारिक तौर पर एलान किया.
उनकी होने वाली पत्नी चार्लीन दक्षिण अफ्रीका की हैं. इस सदी में राजकुमार केवल परिकथाओं में सुनने को मिलते हैं, लेकिन मोनाको के राजकुमार और अपनी चार्लीन के बारे में सुन कर दक्षिण अफ्रीका के अखबार फूले नहीं समा रहे. सारी जनता को उम्मीद है कि दोनों की शादी भी परीकथाओं जैसी होगी.
चार्लीन के पिता ने स्टार अखबार को बताया कि प्रिंस एलबर्ट ने मंगलवार को उनकी बेटी से शादी करने की खबर उन्हें फोन पर दी और उनसे आशीर्वाद मांगा. लेकिन मंगलवार को ही दक्षिण अफ्रीका की टीम फ्रांस के खिलाफ खेलने वाली थी और प्रिंस ने उससे कुछ ही देर पहले फोन किया. विट्स्टॉक मजाक में कहते हैं, "मैं चाहता था कि प्रिंस जलदी से अपनी बात खत्म करे क्योंकि उसने किक ऑफ के कुछ देर पहले ही फोन किया और मैं सब कुछ खत्म करके खेल देखना चाहता था." उन्होंने बताया कि वह प्रिंस के अच्छे दोस्त हैं और प्रिंस उन्हें काफी पसंद हैं.
चार्लीन की मां लिनेट विट्स्टॉक का कहना है कि वह अपनी बेटी की शादी की खबर से काफी खुश हैं. चार्लीन विट्स्टॉक 32 साल की हैं और कॉमनवेल्थ खेलों में बैक्स्ट्रोक तैराकी की चैंपियन रह चुकी हैं. उनके होने वाले पति प्रिंस एलबर्ट 52 साल के हैं और 2005 से मोनाको पर राज कर रहे हैं.
हालांकि शादी की तारीख की कोई बात नहीं की गई है. लेकिन मोनाको के दरबार में अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही उन्हें राजकुमार के बेटे के रूप में मोनाको का उत्तराधिकारी भी मिल जाएगा. प्रिंस एलबर्ट के दो बच्चे हैं लेकिन इनमें से कोई भी उनके बाद सिंहासन संभाल नहीं सकता क्योंकि मोनाको के संविधान के मुताबिक नैतिक तौर पर यानी शादी के बाद ही पैदा हुए बच्चे को यह अधिकार होगा. मोनाको के संविधान में 2002 को बदलाव लाए गए जिसके मुताबिक 700 साल पुराने ग्रिमालदी घराने की उत्तराधिकारी महिला भी हो सकती है. मोनाको भूमध्यसागर में स्थित एक छोटा राज्य हैं जिसमें कुल 32,000 लोग रहते हैं. मोनाको को उसके कसीनो, वहां रहने वाले अमीर लोगों और उनके तौर तरीकों के लिए जाना जाता है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ एम गोपालकृष्णन
संपादनः ए जमाल