यावर सईद इस्तीफा नहीं देंगे
२२ सितम्बर २०१०यावर सईद ने साफ कर दिया है कि ना तो उन्होंने इस्तीफा दिया है और ना ही आगे ऐसा करने की उनकी कोई योजना है. एक टेलीविजन चैनल से बात करते हुए उन्होंने इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा, "मैं एक बहुत सामान्य आदमी हूं. पता नहीं लोग मेरे बारे में क्यों जानना चाहते हैं. मैं पीसीबी की नौकरी नहीं करता हूं. अब जब मेरी नौकरी ही नहीं है, तो इस्तीफा कैसा?" मैच फिक्सिंग के आरोपों में घिरने के बाद टीम से जुड़ा हर शख्स शक के घेरे में हैं. ऐसी खबरें आ रही थी कि खिलाड़ियों को सस्पेंड करने के बाद मैनेजर को भी हटाया जा सकता है.
सईद ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष हर दौरे से पहले तय करते हैं कि टीम का मैनेजर कौन होगा. मैनेजरों की कोई पक्की नौकरी नहीं होती. सईद ने एजाज बट के उस बयान पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया जिसमें उन्होंने इंगलैंड के खिलाड़ियों पर पैसा लेकर मैच हारने के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा, "अध्यक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देने की जिम्मेदारी मेरी नहीं है."
मीडिया के सवालों से झल्लाए नजर आते सईद ने कहा कि वह सिर्फ खिलाड़ियों की तैयारियों पर ध्यान देते हैं और यही उनका काम भी है.
सईद ने कहा, "खेल की तैयारियों से ही सब कुछ होता है. कुछ भी चल रहा हो, खिलाड़ियों को खेल पर ध्यान देना चाहिए और जीतने की कोशिश करनी चाहिए."
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः ए कुमार