यासिर पाक उच्चायोग में तलब
५ सितम्बर २०१०यासिर रविवार शाम उच्चायोग पहुंचे और उन्होंने देश के उच्चायुक्त वाजिद शमसुल हसन से मुलाकात की. इस मुलाकात में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ एजाज बट भी मौजूद रहे. हालांकि यासिर ने कहा है कि उन्होंने न्यूज ऑफ द वर्ल्ड से कोई बातचीत नहीं की, लेकिन अखबार ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें यासिर पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर आरोप लगाते सुनाई और दिखाई दे रहे हैं. यासिर ने कहा कि अखबार ने उनके साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता था कि वे लोग कुछ रिकॉर्डिंग कर रहे हैं. एक आदमी मेरे पास आया और बैट पर स्टिकर की स्पॉन्सरशिप के बारे में बात करने लगा. फिर उसने न्यूज ऑफ द वर्ल्ड की खबरों पर बात करनी शुरू कर दी और बस मैं उसी की कही बातें दोहराता रहा. मेरी उससे सामान्य बातचीत ही हुई."
इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों में खेलने वाले यासिर हमीद ने यह भी आरोप लगाया कि अखबार ने उनके भाई को फोन किया और कहा कि अगर वह इंटरव्यू की बात का खंडन न करें तो वे काफी पैसा और ब्रिटिश पासपोर्ट दिला सकते हैं.
यासिर हमीद के करीबी सूत्रों ने बताया कि उच्चायोग में इस बात पर चर्चा हुई कि अखबार के खिलाफ यासिर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार