1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

युक्रेन और पोलैंड में ही होगा 2012 का यूरो कप

२६ सितम्बर २००८

यूरो कप के आयोजकों ने युक्रेन और पोलैंड को 2012 में होने वाली चैंपियनशिप आयोजित करने की हरी झंडी तो दे दी है लेकिन साथ ही आवश्यक संरचना खड़ी करने के निर्देश दिये हैं. अब यूएफा कप में टीमों की संख्या बढ़ा कर 24 की गई है.

https://p.dw.com/p/FPEi
पोलैड और युक्रेन की होंगे मेज़बानतस्वीर: picture-alliance /dpa

2016 से फुटबॉल की यूरोपीय चैंपियनशिप यूएफा कप में 16 की बजाए 24 टीमें भाग ले सकेंगी. यह जानकारी यूएफा समिति के सदस्य जर्मनी के फ्रांज़ बेकेनबाउर ने गुरुवार को समिति की बैठक के बाद कही.

समिति की इस घोषणा पर आलोचकों का मानना है कि इससे चैंपियनशिप का स्तर गिरेगा लेकिन समिति के अध्यक्ष मिशेल प्लातिनी ने इसका खंडन किरते हुए कहा कि ज़रूरी नहीं है कि आकार बढ़ाने से चैंपियनशिप के स्तर फर्क़ पड़े. भाग लेने वाले टीमों की संख्या बढ़ाने से यूएफा के 53 सदस्यों में से केवल आधे ही अंतिम टीमों तक पहुंच सकेंगे.

Kaiser Franz Beckenbauer in Wien
अब यूएफा कप में खेलेंगी 24 टीमेंतस्वीर: DW / Arnulf Boettcher

1960 से 1976 तक केवल पांच ही टीमें यूएफा कप में खेलती थीं लेकिन फिर 1980 में इनकी संख्या बढ़ा कर 8 की गई. 1996 में निर्णय लिया गया कि इस चैंपियनशिप को और बड़े स्तर पर किया जाए और इसलिये इसमें 16 टीमों का चयन किया जाने लगा. तबसे आयोजकों पर दबाव बढ़ रहा था कि टीमों की संख्या बढ़ाई जाए.

उधर कहा जा रहा है कि पोलैंड और युक्रेन यूरो कप 2012 के आयोजन की आवश्यक तैयारी में ढिलाई दिखा रहे हैं लेकिन निर्णय लिया गया है कि यह चैंपियनशिप इन निर्धारित देशों में ही होगी और युक्रेन और पोलैंड को तैयारी नियत समय पर ख़त्म करनी होगी.

प्लातिनी ने इस साल दो बार युक्रेन और पोलैंड की यात्रा की थी और अधिकारियों को चेताया था कि अगर स्टेडियम और आधारभूत ज़रूरते पूरी नहीं होतीं तो यूरो कप का आयोजन स्थल बदल दिया जाएगा.