1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

युवराज का ट्यूमर लगभग खत्म, इलाज जारी

१६ फ़रवरी २०१२

कैंसर से जूझ रहे क्रिकेटर युवराज सिंह ने अच्छी खबर दी. उन्होंने ट्वीट किया है कि उनका ट्यूमर लगभग खत्म हो गया है और वह इलाज के अगले दौर में जा रहे हैं. युवी को फेफड़ों के पास कैंसर है, जिसका इलाज अमेरिका में हो रहा है.

https://p.dw.com/p/143xY
तस्वीर: twitter.com/yuvsingh09

युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, "डॉक्टर लॉरेंस से आज बहुत अच्छी खबर मिली है. उन्होंने मेरे आज के स्कैन को देखने के बाद बताया कि ट्यूमर मेरे सिस्टम से लगभग बाहर हो चुका है. दूसरा चक्र (कीमोथेरेपी) शुरू हो गया है." पहले चक्र की कीमोथेरेपी की वजह से युवराज के बाल झड़ गए हैं और उन्होंने ट्विटर पर अपनी नई तस्वीर भी लगा दी है.

युवराज का बोस्टन के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, जो मार्च के आखिर तक चल सकता है. इसके बाद अप्रैल में उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी और समझा जाता है कि इसके बाद वह धीरे धीरे फिट हो जाएंगे. क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि इस साल किसी वक्त युवराज ग्राउंड पर लौट सकते हैं.

युवराज ने हाल के दिनों में अमेरिकी साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग से भी बहुत प्रेरणा ली है. आर्मस्ट्रांग ने हाल ही में उन्हें ट्विटर पर संदेश भी दिया, "युवी, मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि पूरा लीवस्ट्रांग टीम तुम्हारे साथ है." युवराज को इस मेसेज से बहुत खुशी हुई. उन्होंने इसी वेबसाइट पर अपनी खुशी इजहार करते हुए कहा, "लांस आर्मस्ट्रांग से मिला संदेश मुझे मजबूत कर रहा है. लांस तुम्हारा शुक्रिया और उम्मीद है कि हम जल्द ही मिलेंगे."

दुनिया के महानतम साइक्लिस्ट समझे जाने वाले आर्मस्ट्रांग को 1990 के दशक में कैंसर हो गया था. लेकिन उन्होंने इसका जम कर मुकाबला किया और उसके बाद साइकिल ट्रैक पर लौटे. उन्होंने लगातार सात बार टूअर डी फ्रांस प्रतियोगिता जीती, जिसे साइक्लिंग का सबसे मुश्किल मुकाबला समझा जाता है. उन्होंने एक किताब भी लिखी है, जो इन दिनों युवराज सिंह पढ़ रहे हैं.

युवराज के शानदार खेल की मदद से भारत ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप जीता था. इस दौरान युवी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी आंका गया. उन्होंने नौ मैचों में 362 रन बनाए और 15 विकेट लिए. मुंबई में खेले गए फाइनल मैच में भी वह कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ नाबाद रहे थे.

वर्ल्ड कप के बाद से ही युवराज की तबीयत खराब होने लगी. हालांकि उनकी बीमारी का पता बाद में चला. पहले कहा गया कि उन्हें बिना कैंसर वाला ट्यूमर है, जिसका इलाज भारत में ही होगा. लेकिन बाद में पता चला कि उनके ट्यूमर में कैंसर भी है. हालांकि कैंसर विशेषज्ञों का कहना है कि यह पहले चरण में है और यहां से मरीज पूरी तरह ठीक हो सकता है.

रिपोर्टः पीटीआई, एएफपी/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी